Swiss player Stanislas Wawrinka has beaten World No.1 Rafael Nadal 6-3, 6-2, 3-6, 6-3 in the men's singles final of the Australian Open to win his first Grand Slam title.
एक बड़ा उलटफेर करते हुए ऑस्ट्रेलिया मेंस ओपन फ़ाइनल में स्विट्जरलैंड के खिलाड़ी स्टानिसलास्टान वावरिंका ने टॉप टेनिस खिलाड़ी स्पेन के रफ़ाल नडाल को हराकर अपना पहला ग्रैंड स्लैम जीत लिया।
वावरिंका ने नडाल को सीधे सेटो में 6-3, 6-2, 3-6, 6-3 से मात दी। नडाल पूरे मैच के दौरान कमज़ोर दिखे और अपनी पीठ दर्द की समस्या से जूझते नज़र आए। नडाल सिर्फ तीसरे सेट में बढ़त हासिल कर सके।
पहले सेट में वावरिंका ने 3 ब्रेक प्वाइंट बचाए जिससे ये सेट तो उनके नाम हो ही गया। दूसरे सेट में नडाल पीठ दर्द से इतने परेशान दिखे कि उन्हें फिज़ियोथेरेपी लेने के लिए कुछ देर के लिए कोर्ट से बाहर जाना पड़ा। तीसरे सेट में वो थोड़ी फुर्ती दिखा सके और इस सेट को अपने नाम किया लेकिन पीठ दर्द का उनकी फुर्ती पर साफ़ असर नज़र आ रहा था।
चौथे सेट में आठवीं परियता प्राप्त वावरिंका ने नडाल को खेलने ही नहीं दिया और गेंद से करीब-करीब हर बार दूर रखा। वावरिंका ने शानदार शॉट्स दिखाए और अपना पहला ग्रैंड स्लैम जीत लिया।