Binny again angry on aap
नयी दिल्ली। लग रहा है आम आदमी पार्टी का अंतर्कलह अभी ख़त्म नहीं हुआ है। सूत्रों की मानें तो बिन्नी ने फिर से अपना रंग दिखा दिया है और वो पार्टी से नाराज़ हो गए हैं। आप ज्ञात होगा कि सरकार गठन के ठीक पहले भी मंत्री न बनाए जाने पर उनकी नाराज़गी सबके सामने आयी थी। उस वक़्त तो पार्टी ने मामला रफा-दफा कर कह दिया था कि पार्टी में सब ठीक-ठाक चल रहा है. लेकिन खबरजोन की सूत्रों की मानें तो उस वक़्त भी आग ठंढी नहीं हुई थी।
आज ही एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में बिनोद कुमार बिन्नी ने कहा कि "आम आदमी पार्टी मुद्दों से भटक गयी है. हमारी पार्टी हमेशा पारदर्शिता की पक्षधर थी लेकिन अब सभी फैसले बंद कमरों में हो रहे हैं। इसलिए मैं नाराज़ हूँ" उन्होंने आगे ये भी कहा कि "कल प्रेस कॉन्फ्रेंस करूँगा जिसमे सभी मुद्दों पर मैं डिटेल में बताऊंगा कि हमने क्या वायदे किये थे और अब पार्टी किस ओर जा रही है।" सियासी गलियारों में ये माना जा रहा है कि मंत्री न बनने से बिन्नी अभी तक नाराज़ चल रहे हैं।
गौरतलब हो कि सरकार के जितने दिन पूरे नहीं हुए हैं, उससे ज्यादा विवादों और परेशानियों में ये घिरती जा रही है। विवादों की शुरुवात ही बिन्नी मामले से हुई थी। फिर कभी राखी बिड़ला का मामला, कभी सोमनाथ भारती, तो कभी कुमार विश्वास, कभी मल्लिका साराभाई और अब फिर से विनोद कुमार बिन्नी। 'आप' के विरोधी पार्टियों के लिए तो बस बैठे बिठाये मुद्दा मिल गया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि कल बिन्नी प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या खुलासा करते हैं। वैसे अभी तक 'आप' के नेताओं की इस पर कोई टिप्पणी नहीं आयी है।