bjp national council meet in delhi
भाषण की मुख्य बातें
* देश में 100 नये स्मार्ट सिटी बनाने का सपना
* हर राज्य में IIT, IIM और AIIMS होने चाहिण्
* पूरे देश को बुलेट ट्रेन से जोड़ा जाना चाहिए
* 60 साल उनको दिया... हमें 60 महीने देकर देखो
* नदियों को जोडकर पानी की कमी को दूर करेंगे
* फाइव टी (टैलेंट, ट्रेडिशन, टूरिज्म, ट्रेड, टेक्नोलॉजी) से देश को ब्रांडिंग की जरूरत है
* हेल्थ इंश्योरेंस नहीं हेल्थ एश्योरेंस
* प्राइमरी शिक्षा को आगे बढाने पर और जोर .
* पीएम और सीएम मिलकर एक टीम के तौर पर काम करे
* यूपीए के दौर में विपक्षी सरकारों की अनदेखी की जाती है
* हम देश के पूर्वी हिस्से के विकास भी पश्चिमी हिस्से जैसे होगा
* रेल के डिब्बों में चाय बेचने वाले छोटी जाति के व्यक्ति के खिलाफ वे चुनाव कैसे लड़ सकते? उनका अपमान होगा
* वो नामदार हैं मैं कामदार हूं...देश का हर चाय वाला सीना तानकर चल रहा है
नई दिल्ली। रामलीला मैदान में भाजपा की राष्ट्रीय परिषद् की बैठक में रविवार को नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा- कांग्रेस को विनाश सामने नजर आ रहा है।वह वजूद बचाने के लड़ रही है। उन्होंने देश से अपील करते हुए कहा- आपने 60 साल शासकों को दिए हैं, सिर्फ 60 महीने एक सेवक को देख कर देखिए। मोदी ने काला धन वापस लाने का वादा किया। उन्होंने कहा कि विदेशों में रखी एक-एक पाई वापस लाई जाएगी और गरीबों के विकास में लगाई जाएगी। 17 जनवरी को हुए कांग्रेस के अधिवेशन पर मोदी ने कहा- कांग्रेस कार्यकर्ता उस अधिवेशन में पीएम कैंडिडेट लेने आए थे, लेकिन गैस सिलेंडर लेकर गए।
उन्होंने अपने भाषण में चायवालों का भी जिक्र करते हुए कहा कि आज देश का हर चायवाला सीना तान कर घूम रहा है। मोदी ने कहा, वो नामदार हैं, मैं कामदार हूं। उन्होंने कहा कि रेल के डिब्बों में चाय बेचने वाले पिछड़ी जाति के व्यक्ति के खिलाफ वे चुनाव कैसे लड़ सकते हैं? उनके लिए यह अपमान होगा, क्योंकि उनकी सोच सामंती है। मोदी ने राहुल गांधी के बयान पर भी पलटवार किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस एक सोच है। इस पर मोदी ने कहा- कांग्रेस की सोच क्या है, यह तो पता नहीं है, लेकिन पूरी कांग्रेस इस समय सोच में पड़ी हुई है।
मोदी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा- मेरा मानना है कि राहुल को पीएम उम्मीदवार नहीं बनाने की वजह राजनीतिक तो है ही, लेकिन एक मानवीय कारण है- जब हार सामने हो तो कोई मां अपने बेटे की बलि कैसे चढ़ाएगी, इसलिए मां का मन किया, मेरे बेटे को बचाओ। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस ने परंपरा का हवाला देकर राहुल को पीएम कैंडिडेट बनाने से इनकार कर दिया। मोदी ने सवाल पूछा- क्या यूपीए-1 में मनमोहन सिंह को पीएम का उम्मीदवार कांग्रेस सांसदों ने बनाया? कांग्रेस बताए कि 1984 में राजीव गांधी को पीएम बनाने से पहले क्या सांसदों की बैठक हुई थी। कांग्रेस परंपरा की बात करती है, वह बताए कि जब देश सरदार पटेल को पीएम बनाना चाहती था, तो उन्हें क्यों पीएम नहीं बनाया गया।
कांग्रेस अधिवेशन पर चुटकी लेते हुए मोदी ने कहा कि देश भर से उनके कार्यकर्ता पीएम उम्मीदवार की उम्मीद लेकर आए थे, लेकिन वापस लौटे तीन सिलेंडर लेकर। मोदी के मुताबिक कांग्रेस अपने संविधान की दुहाई देती है मगर सरदार पटेल को उसने पीएम नहीं बनने दिया। उन्होंने सवाल उठाया कि 1984 में इंदिरा गांधी की हत्या के बाद कौन सी लोकतांत्रिक परंपरा के चलते राजीव गांधी पीएम बनें। 2004 में मनमोहन सिंह कौन से लोकतांत्रिक परंपरा के चलते पीएम बने।
मोदी ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि हार सामने देखकर कौन मां अपने बेटे की राजनीतिक बली चढ़ाएगी। मोदी ने राहुल का नाम पीएम उम्मीदवार के लिए घोषित न करने पर सोनिया गांधी को आड़े हाथ लिया। इसके अलावा मोदी ने कहा कि कांग्रेस के लिए शायद ये शर्म की बात है कि उसकी टक्कर एक चायवाले से है। मोदी के मुताबिक वो नामदार हैं और मैं कामदार हूं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सामंती सोच शायद ये है कि वो पिछड़ी जाति में पैदा हुए व्यक्ति के खिलाफ कैसे चुनाव लड़ेंगे।