नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि अमेठी में गांधी परिवार के करीबी रहे 'मनीषी जी', यानी जगदम्बा प्रसाद त्रिपाठी जी ने आ...
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि अमेठी में गांधी परिवार के करीबी रहे 'मनीषी जी', यानी जगदम्बा प्रसाद त्रिपाठी जी ने आम आदमी पार्टी को एक बड़ी उम्मीद बताया है और उन्होंने कुमार विश्वास को समर्थन देने का भी आश्वासन दिया है।
गांधी परिवार के गढ़ में हाल ही में आम आदमी पार्टी नेता कुमार विश्वास ने जनविश्वास रैली की है और आजकल वो अमेठी में ही डेरा डाले हुए हैं और वहां लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं। कुमार विश्वास सोमवार को उस दलित महिला के घर भी गये जहां एक समय में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गये थे।
आम आदमी पार्टी ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट किया है कि मनीषी जी अब आप के साथ हैं। पेज पर लिखा गया है कि कांग्रेस नेता स्वर्गीय संजय गांधी के मार्गदर्शक रहे 82 साल के जगदम्बा प्रसाद त्रिपाठी जब कुमार विश्वास से मिले तो उन्होंने अपना दर्द बताते हुए कहा कि वो पिछले कुछ दशकों के शासन-प्रशासन की स्थिति देख कर कांग्रेस से इतने नाराज़ हैं, कि उन्हें आम आदमी पार्टी में 'बहुत बड़ी उम्मीद' नज़र आती है।
दावा किया जा रहा है कि पूर्व कांग्रेसी ने आम आदमी पार्टी को पूरा समर्थन देने की बात कही है।