hockey world league india are off to a losing start against england
हॉकी वर्ल्ड लीग के फाइनल्स में पूल ए में भारत ने इंग्लैंड के हाथों 2-0 की शर्मनाक हार के साथ शुरूआत की है। इसके साथ ही पूल ए में भारत जर्मनी और इंग्लैंड के नीचे तीसरे स्थान पर है।
एडम रहे इंग्लैंड की जीत के हीरो
खेल के 28 वें मिनट में इंग्लैंड को एक पेनल्टी कॉर्नर मिला जिसे 16 नंबर की जर्सी पहले एडम डिक्शन ने गोल में तब्दील कर दिया। खेल के पहले हाफ तक इंग्लैंड ने भारत पर ये बढ़त बनाए रखी। दूसरे हाफ में भी इंग्लैंड का दबदबा कायम रहा। खेल खत्म होने में 25 मिनट बाकी थे कि तभी एडम ने एक और पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर टीम को अजेय बढ़त दिला दी।
श्रीजेश ने टाली 3-0 की हार
मैच के आखिरी मिनट में भी इंग्लैंड पेनल्टी कॉर्नर लेने में कामयाब रहा। लेकिन श्रीजेश के कमाल के रक्षण ने ये गोल बचा लिया, लेकिन तब तक भारत की हार सुनिश्चित हो चुकी थी।
अर्जेंटीना ने चौंकाया
पूल बी में विश्व में 11वीं रैंकिंग की टीम अर्जेंटीना ने तीन बार की विश्व विजेता टीम नीदरलैंड्स को हराकर सभी को चौंका दिया। अर्जेंटीना ने नीदरलैंड्स को 5-2 से धो डाला। उधर ऑस्ट्रेलिया ने बेल्जियम को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 3-2 से मात दी।
अर्जेंटीना ने चौंकाया
पूल बी में विश्व में 11वीं रैंकिंग की टीम अर्जेंटीना ने तीन बार की विश्व विजेता टीम नीदरलैंड्स को हराकर सभी को चौंका दिया। अर्जेंटीना ने नीदरलैंड्स को 5-2 से धो डाला। उधर ऑस्ट्रेलिया ने बेल्जियम को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 3-2 से मात दी।