jairam ramesh is also become a aap fan
नादियाड। ऐसा लग रहा है कि केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश भी आम आदमी पार्टी के मुरीद हो चुके हैं. कैमरे के चाहे जितना 'आप' को कोस लें पर जुबां पर सच्चाई कभी न कभी आ ही जाती है। गुजरात के खेड़ा जिले में एक सभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि "आम आदमी पार्टी (आप) का उभार स्थापित राजनीतिक दलों के लिए एक चेतावनी है और यदि उन्होंने लोगों की आवाज नहीं सुनी, तो वे शीघ्र ही इतिहास बन जायेंगे।"
जयराम रमेश कैंसर अस्पताल का उद्घाटन करने गुजरात आये थे. उन्होंने वहाँ मोदी को भी जम कर कोसा, उनका कहना था कि "मोदी देश भर में अपनी सार्वजनिक रैलियों में आरोप लगाते हैं कि केंद्र गुजरात की मदद नहीं करता है। लेकिन गुजरात सरकार के आवेदनों को मंजूरी देने से पहले उन पर सघनता से अध्ययन किया जाता है और परियोजना के आधार पर हमेशा धन आवंटित किया जाता है।
रमेश ने सभी राजनीतिक दलों को चेतावनी देते हुए कहा कि "आप ने राजनीतिक परिदृश्य को पुनर्परिभाषित किया है, उसने राजनीतिक विमर्श भी बदल डाला। अब तक यह दिल्ली तक ही सीमित थी। लेकिन, यदि कांग्रेस, भाजपा और क्षेत्रीय दलों ने लोगों की आवाज नहीं सुनी, तब वे शीघ्र ही इतिहास बन जायेंगे." उन्होंने दिल्ली में विधानसभा चुनाव में 'आप' के प्रदर्शन को लोगों की आवाज की जीत बतायी है साथ ही ये भी कहा कि ये इस पार्टी का उभार सभी दलों के लिए चेतावनी है।