मुंबई। सीएनएन-आईबीएन से इंडियन ऑफ द ईयर अवार्ड जीतनेवाले कमेडियन कपिल शर्मा का बेबाक अंदाज़ उन्हें मुसीबत में डाल सकता है। कपिल अक्सर ...
हाल ही में जब कपिल के शो कॉमेडी विद कपिल शर्मा में अभिनेत्री हेमा मालिनी मेहमान के तौर पर आई थीं तो उसी दौरान कपिल मे एक गर्भवती महिला पर टिप्पणी की थी जिसे महिला आयोग अभद्र टिप्पणी के तौर पर देख रहा है। महिला आयोग के सूत्रों के मुताबिक उन्हें इस संदर्भ में शिकायत मिली है कि 5 जनवरी के कपिल ने अपने शो में गर्भवती महिला पर टिप्पणी की है।
अगर महिला आयोग सख़्त होता है तो कपिल शर्मा और उनके शो को क़ानूनी नोटिस जा सकता है और हो सकता है उनकी टिप्पणी पर उन्हें क़ानूनी मुकदमे का भी सामना करना पड़े।
कपिल शर्मा का ये शो पहले ही अपने साथी सुनील ग्रोवर उर्फ गुत्थी के शो छोड़ने पर विवादों में रहा है। आरोप है कि कपिल की मनमानी की वजह से सुनील ग्रोवर ने शो छोड़ दिया।