kejri magic on vasundhara raje
नई दिल्ली। अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली की गद्दी सँभालते ही VIP कल्चर को अलविदा कहना शुरू कर दिया। इसका असर दूसरे राज्यों की सरकारों पर भी पड़ने लगा है। साथ ही दूसरी सरकारों ने भी इसे आजमाना शुरू कर दिया है। ऐसा लग रहा है कि इसका सबसे ज्यादा जादू राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया पर चढ़ा है। जैसा कि आपको ज्ञात हो वसुंधरा ने अपना सुरक्षा की दृष्टि से अपना काफिला भी बहुत छोटा कर लिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री बंगला छोड़ किसी और सरकारी बंगले को अपना आवास बनाया है और अब अपने विधायकों को सुरक्षा भी न देने का फैसला लिया है।
इससे पहले विधायकों को 1-1 गनमैन दिया जाता था लेकिन अब जो नए विधायक चुनकर आए हैं उनके साथ कोई सरकारी गनमैन नहीं रहेगा। यही नहीं जिन विधायकों के पास पहले से गनमैन हैं, उनसे भी इन्हें वापस लिया जाएगा। वसुंधरा राजे ने दिल्ली की तर्ज पर अब राजस्थान में भी मंत्रियों को जनता की समस्याएं सुनने के लिए कहा है। बीजेपी के दफ्तर में रोज दो मंत्री बैठेंगे और जनता की समस्याएं सुनेंगे। राजस्थान में ही एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अमिताभ राय ने भी अपनी एस्कार्ट हटा दी है।