mallika sarabhai blasts aap questions kumar vishwas


अभी तक तो कुमार विश्वास को दूसरे पार्टी के नेताओं के सवाल का जवाब देना पड़ रहा था। लेकिन अब अपनी ही पार्टी में चौतरफा घिरते कुमार विश्वास ने अपने पक्ष में सफाई पेश की है। कुमार विश्वास ने कहा है कि "इंटरनेट पर मेरे भाषणों को काट-छांट कर पेश किया गया है। इसके पीछे मुझे राजनीतिक दलों की साजिश दिख रही है जो मुझे बस बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।" देखना दिलचस्प होगा की अब पार्टी अपने ही सदस्य द्वारा लगाये गए आरोपों से कुमार विश्वास को कैसे बचाती है।