नई दिल्ली। कांग्रेस के नेता मणिशंकर अय्यर ने एक बार फिर से बीजेपी के पीएम इन वेटिंग नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए एक बड़ा ही विवादास्प...
नई दिल्ली। कांग्रेस के नेता मणिशंकर अय्यर ने एक बार फिर से बीजेपी के पीएम इन वेटिंग नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए एक बड़ा ही विवादास्पद बयान दे दिया है। अय्यर ने मोदी को कहा है की 21वीं सदी में मोदी किसी भी हल में देश के प्रधानमंत्री नहीं बन सकते हैं और उनको कुच करना है तो ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी की बैठक में ाकर चाय बेचे। उन्होंने अपने शब्दों के बाण को यहीं नहीं थामा । बीजेपी को भी निशाने पर लेते हुए उन्होंने देश में बीजेपी के अस्तित्व पर भी सवाल खड़े कर दिए और मुख्य विपक्षी पार्टी मानने से भी इंकार कर दिया है।
मणिशंकर अय्यर के इस बयान ने एक बार फिर से राजनीतिक मंच पर चाय बेचने वाले मुद्दे का हवा दे दिया है। आपको बता दें की इससे पहले कांग्रेस के नेताओं की तऱफ से कहा गया था की चाय बेचने वाला कभी प्रधानमंत्री नहीं बन सकता है। जिसपर बार बार मोदी हर मंच से ये बता दिखे की भाजपा की दरियादिल देखिए की उन्होंने एक चाय बेचने वाले को पीएम पद के उम्मीदवार के तौर पर देखा।