लखनऊ। नवोदय विद्यालय समिति, उत्तर प्रदेश ने देश भर में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालयों के लिए परास्नातक अध्यापकों (PGT) और प्रशिक्षित स्नात...
लखनऊ। नवोदय विद्यालय समिति, उत्तर प्रदेश ने देश भर में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालयों के लिए परास्नातक अध्यापकों (PGT) और प्रशिक्षित स्नातक अद्यापकों (TGT) की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करने की विज्ञप्ति जारी की है। जो अभ्यर्थी इन पदों के लिए योग्यता रखते हैं वो 28 फरवरी 2014 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
भारत में चल रही बाकी शिक्षा व्यवस्थाओं के मुकाबले नवोदय विद्यालय योजना एक अलग तरह का अनोखा प्रयोग है जिसके तहत ग्रामीण बच्चों को उत्तम शिक्षा उपलब्ध कराई जाती है। जिसमें बच्चों के रहने-खाने तक का इंतज़ाम किया जाता है।
अहम तारीखें
इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत होगी 1 फरवरी 2014 को, जिसके बाद आप आवश्यक अहर्ता रखनेवाले अभ्यर्थी नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट www.navodaya.nic.in पर जाकर सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन कर सकेंगे। आवेदन के लिए किसी अन्य माध्यम को स्वीकार नहीं किया जाएगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2014 है जबकि आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि 3 मार्च 2014 है। परीक्षा की तिथि 27 अप्रैल 2014 है।
कौन-कौन से पदों की भर्ती हो रही है?
कुल 937 पदों के लिए भर्ती खोली जा रही है, जिसमें PGT में 514 और TGT में 423 पद हैं। अलग-अलग विषयों में पदों की संख्या इस प्रकार है-
Post Graduate Teachers (PGTs)
• Biology: 41
• Chemistry: 51
• Commerce: 25
• Economics: 76
• English: 53
• Geography: 33
• Hindi: 51
• History: 41
• Maths: 84
• Physics: 59
Trained Graduate Teachers (TGTs)
• English: 88
• Hindi: 65
• Maths: 179
• Science: 53
• Social Studies: 38
Total No. of Vacancy: 937 posts
आयु सीमा
परास्नातक अध्यापकों (PGT) के लिए 31 जनवरी 2014 को अधिकतम आयु है 40 साल जबकि प्रशिक्षित स्नातक अध्यापकों (PGT) के लिए अधिकतम आयु सीमा है 35 साल।
शैक्षिक अहर्ता
परास्नातक अध्यापकों (PGT) के लिए कम से कम 50% अंकों के साथ NCERT से जुड़े कॉलेज से संबंधित विषय में 2 साल की एमएससी की डिग्री या मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50% अंकों के साथ परास्नातक की डिग्री। इसके अलावा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएड की उपाधि और हिंदी और अंग्रेज़ी बोलने और लिखने की योग्यता।
प्रशिक्षित स्नातक अध्यापकों (PGT) के लिए कम से कम 50% अंकों के साथ NCERT से जुड़े कॉलेज से संबंधित विषय में 4 साल की इंटीग्रेटेड डिग्री कोर्स या मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री। इसके अलावा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएड की उपाधि और हिंदी और अंग्रेज़ी बोलने और लिखने की योग्यता और साथ ही CBSE द्वारा संचालित CTET की परीक्षा उतीर्ण की हो।
आवेदन शुल्क
अभ्यर्थियों को 560 रुपये देने होंगे जिसमें 500 रुपये आवेदन शुल्क है और 600 रुपये बैंक का सेवा शुल्क। इसके लिए यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया से चालान भरना होगा।
एससी/एसटी/विकलांग/महिला अभ्यर्थियों को कोई शुल्क नहीं देना है।
वेतनमान
• Post Graduate Teachers (PGTs): Rs.9300-34800+GP Rs.4800/-
• Trained Graduate Teachers (TGTs): Rs.9300-34800+GP Rs.4600/-
लगातार ख़बरों से अपडेट रहने के लिए खबरज़ोन फेसबुक पेज लाइक करें