mulayam singh yadav is more interested in mallika sherawat
नई दिल्ली। कभी मुलायम सिंह यादव के बेहद करीबी रहे अमर सिंह आजकल सपा सुप्रीमो के ऊपर व्यंग के बाण छोड़ रहे हैं। अमर सिंह ने कहा कि जब मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ितों के लिए बने राहत शिविरों में ठंड से बच्चे मर रहे थे, उसी वक्त मुलायम सिंह बॉलीवुड अभिनेत्रियों के डांस देखने में मशगूल थे। अमर सिंह ने कहा, "मुलायम सिंह सांप्रदायिक हिंसा के पीड़ितों से ज्यादा मल्लिका शेरावत में दिलचस्पी रखते हैं. इसीलिए उन्हें बीजेपी और आरएसएस का एजेंट कहा जाता है।"
अखिलेश सरकार ने माना कि अपराध बढ़े हैंराजनीतिक पटल से लगभग गायब हो चुके पूर्व सपा नेता अमर सिंह ने करीब एक साल बाद सियासत की बात की । अमर सिंह ने सोमवार को अपना 58वां जन्मदिन मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ितों के साथ मनाया। इस मौके पर सांसद जया प्रदा भी उनके साथ थीं। राष्ट्रीय लोक मंच के प्रेसिडेंट अमर सिंह ने लोई और जोला गांवों में दंगा पीड़ितों को कंबल भी बांटे। यूपी सरकार की तरफ से राहत शिविर बंद करने के ऐलान के बाद ये पीड़ित सड़कों के किनारे और खुले मैदानों में रहने को मजबूर हैं।
अमर सिंह ने कहा कि हालांकि वो ऐसे महोत्सव के खिलाफ नहीं हैं लेकिन ऐसे वक्त पर इस महोत्सव का
आयोजन करना दुर्भाग्यपूर्ण है जब हजारों पीड़ित खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर हैं। अमर सिंह ने कहा, "माधुरी दीक्षित और मल्लिका शेरावत के डांस ऐसे लग रहे थे मानों कब्रगाह में राधिका नाच रही हों। लेकिन यह मुलायम की च्वाइस थी।"
दरअसल अमर सिंह अपनी बयानबाजी में ये भूल गए कि जिस सैफई महोत्सव के कारण वो मुलायम सिंह यादव की खिचाई कर रहे हैं उसकी शुरुवात उन्होंने खुद की थी। इन्होने ही उस वक्त पहली बार मुलायम के पैतृक गांव सैफई में करोड़ों खर्च कर बॉलीवुड के सितारों का इतना बड़ा जलसा लगाया था। बाद में यह महोत्सव ट्रेंड बन गया। लेकिन जबतक अमर सिंह समाजवादी पार्टी में थे तब तक ये सब ठीक था
परन्तु पार्टी छोड़ते ही ये महोत्सव अब इनकी आँखों का काँटा बन गया है।
लगातार ख़बरों से अपडेट रहने के लिए खबरज़ोन फेसबुक पेज लाइक करें