NHRC issues notice to delhi govt over-homeless persons death
नयी दिल्ली। आज राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने दिल्ली में रैन बसेरा के बाहर ठंढ में दो लोगों के मरने के मामले में दिल्ली सरकार को नोटिस भेजा है. सरकार को जवाब देने के लिए करीब चार सप्ताह का वक़्त दिया गया है. दरअसल पूर्व दिल्ली के यमुना पुश्ता में ठंढ के कारण दो लोगों की मृत्यु हो गयी है, जिस कारण मानवाधिकार आयोग हरकत में आयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जहाँ ये दोनों मृत अवस्था में मिले वहाँ से रैन बसेरा मात्र 2-3 मिनट की पैदल दूरी पर है और ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि रैन बसेरा में जगह नहीं होने के कारण ये लोग बहार सोने निकल गए थे। ज्ञात हो कि सरकार द्वारा बंद पड़े बसों को रैन बसेरा में तब्दील करने का आदेश जारी किया गया था। साथ ही मंत्री राखी बिड़ला खुद रैन बसेरों का जायजा भी ले रही थीं। अब देखना होगा कि सरकार आयोग का क्या जवाब देती है।