servant become owner of 6000 million
राजकोट (अमित पराशर)। राजकोट में अपनी सेवा के 40 साल के मेहनत के लिए गजराज सिंह जडेजा ने अपने घरेलू नौकर को 600 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति गिफ्ट कर दी। जी हाँ चौंकिए मत, राजकोट के कांग्रेस के नेता गजराज सिंह जडेजा का 21 सितंबर को निधन हो गया। लेकिन जब उनकी वसीहत को तीन महीने बाद खोजा गया तब ये बात सबों को पता चला।
जडेजा का कोई बच्चे नहीं थे तो उन्होने अपने वफादार नौकर विनूभाई को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया और 600 करोड़ रुपये के लायक की संपत्ति का वारिस बना दिया। विनूभाई सन 1976 से कांग्रेस नेता के साथ काम कर रहे थे. संपत्ति मे विभिन्न स्थानों पर जमीन, फिक्स्ड डिपॉजिट और शेयर शामिल हैं। बाद में जडेजा की इस बात से नाराज रिश्तेदारों ने विनूभाई का अपहरण कर लिया था। लेकिन पुलिस तेजी से काम किया और विनूभाई को अपहर्ताओंके चंगुल से रिहा करा लिया।