लखनऊ। बिना टीईटी के समायोजन व अप्रशिक्षितों का वेतनमान 7300 रुपये करने की मांग को लेकर शिक्षा मित्र 13 वें दिन भी लक्ष्मण मेला मैदा...
लखनऊ। बिना टीईटी के समायोजन व अप्रशिक्षितों का वेतनमान
7300 रुपये करने की मांग को लेकर शिक्षा मित्र 13 वें दिन भी लक्ष्मण मेला
मैदान पर डटे हुए है । रविवार को दो दर्जन शिक्षा मित्रों ने साइकिल
यात्रा निकाल कर विधान भवन पर प्रदर्शन किया। वहीं, महिला शिक्षा मित्र
अपने मासूम बच्चों के साथ धरने पर बैठी रहीं।
आदर्श शिक्षा मित्र
वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में प्रदेश भर के शिक्षा मित्र धरना
प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र शाही के नेतृत्व में यह
आंदोलन चल रहा है। दो दर्जन शिक्षा मित्र साइकिलों पर सवार
हो कर लक्ष्मण मेला मैदान से लामार्टीनियर कालेज होते हुए हजरतगंज चौराहा
पहुंचे। यहां से विधान भवन के सामने पहुंच कर उन्होंने नारेबाजी की ।
13 दिनों से कई महिला शिक्षा मित्र भी गोमती किनारे छोटे बच्चों को लेकर प्रदर्शन कर रही हैं लेकिन सरकार सुन नहीं रही है। इलाहाबाद
मंडल के प्रतापगढ़ से आए प्रदर्शनकारियों के साथ प्रांतीय सचिव रीना सिंह
ने कहा, महिलाएं अभी बच्चों के साथ आई हैं लेकिन जल्द ही वे अपने पूरे
परिवार के साथ विधान भवन घेरने का मन बना रही हैं।
इस बीच, शिक्षा
मित्रों के समर्थन में आए उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री
जबर सिंह यादव ने कहा, हम शिक्षा मित्रों की मुहिम में पूरी तरह साथ हैं।
उन्होंने धरना- प्रदर्शन में शिरकत करने की भी घोषणा की।