three bogies of dehradun express catch fire 9 killed
मुंबई। बांद्रा से देहरादून जा रही 19019 देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन में आग लग गई। ठाणे के दहाणू रोड रेलवे स्टेशन के पास हुए हादसे में नौ लोगों के मारे जाने की खबर है। ट्रेन बांद्रा से देहरादून जा रही थी। देर रात 12.05 पर बांद्रा से चली ट्रेन करीब 2.30 बजे दहाणू रोड स्टेशन से आगे निकल रही थी तभी एक क्रॉसिंग पर खड़े गेटमैन ने ट्रेन में लगी आग को देखा। उसकी सूचना के बाद ट्रेन को बीच में रोककर राहत और बचाव कार्य शुरू किए गए। 15 दिन के भीतर ट्रेन में आग लगने की यह दूसरी घटना है। इससे पहले 28 दिसंबर को बेंगलुरु से नांदेड़ जा रही नांदेड़ एक्सप्रेस में आग लगने के कारण 26 लोगों की मौत हो गई थी। हादसे में करीब 9 लोग बुरी तरह से झुलस गए थे। यह दुर्घटना गाड़ी संख्या 16594 के सेकेंड एसी कोच में हुई थी।
बताया जा रहा है कि ट्रेन की S3 बोगी में अज्ञात कारणों से आग लगी और फिर पास की दोनों बोगियों में फैल गई। हादसे के वक्त अधिकतर लोग नींद में थे, ऐसे में हताहत होने वालों की संख्या बढ़ सकती है। देहरादून एक्सप्रेस मुंबई से देहरादून जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यात्रियों की मौत धुंए से दम घुटने के कारण हुई है। आग ने ट्रेन के s-2, s-3 और s-4 डिब्बे को अपने चपेट में लिया था। फिलहाल, आग पर काबू पा लिया गया है और ट्रेन को खाली करवा दिया गया है। ट्रेन के 6 डिब्बे हटाकर घोडवल स्टेशन भेज दिए गए हैं। रेल मंत्री ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है। रेलवे ने दुर्घटना के संबंध में जानकारी के लिए दो हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं। ये नंबर हैं- 022-23011853 और 022-23007388।