tv journalist ashutosh to join aam aadami party
नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी की ऐसी हवा चली है कि हर आम और ख़ास इस पार्टी में शामिल होना चाह रहा है। इतना ही नहीं अब तो दूसरे पार्टियों के नेता भी 'आप' के मुरीद बन रहे हैं और कई प्रसिद्ध लोगों का 'आप' में शामिल होने का सिलसिला भी जारी है। हर दिन कोई न कोई प्रसिद्ध समाजसेवी या फिर सेवानिवृत अधिकारी पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं। 'आप' में शामिल होने वालों में नृत्यांगना मल्लिका साराभाई, इंफोसिस के बालकृष्णन, लाल बहादुर शास्त्री का पोता और अब तो मेधा पाटकर का भी नाम आ रहा है। अब इसी क्रम में आम आदमी पार्टी से जुड़ने वालों की लिस्ट में एक और बड़ा नाम शामिल होने वाला है।जानेमाने टीवी पत्रकार आशुतोष आईबीएन7 के मैनेजिंग एडिटर पद से इस्तीफा दे चुके हैं और जल्द ही 'आप' से जुड़ेंगे।
आशुतोष ने गुरुवार को ट्वीट कर के 'आप' में शामिल होने का इशारा किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि "Eight years back I changed my course, now there is another time, another call of destiny, have to swim - have to swim." (आठ साल पहले मैंने अपना रास्ता बदला था और अब फिर से वही समय आ गया है। डेस्टिनी का एक और कॉल है। मुझे इसके साथ बढ़ना ही होगा।) इसके अलावा एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा है "These are again historic moments, societal churning is on, everybody has contribute to make the change robust and beautiful" (ये ऐतिहासिक पल है, सामाजिक मंथन चल रहा है। इस बदलाव को और मजबूत और खूबसूरत बनाने के लिए हर किसी को योगदान देना होगा।) आशुतोष अन्ना के आंदोलन पर किताब भी लिख चुके हैं।