शिमला। बिहार में चारा घोटाला हुआ तो पाया गया लालू प्रसाद यादव ने स्कूटरों पर भैंसों की सवारी करा दिया। इस मामले में लालू प्रसाद यादव जेल...

शिमला। बिहार में चारा घोटाला हुआ तो पाया गया लालू प्रसाद यादव ने स्कूटरों पर भैंसों की सवारी करा दिया। इस मामले में लालू प्रसाद यादव जेल चले गये लेकिन ऐसा ही एक मामला हिमाचल प्रदेश में वहां के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के साथ पेश आया है। रिश्वतखोरी के मामले में घिरे वीरभद्र सिंह पर आरोप है कि उन्होंने कई टन सेब स्कूटरों और ऑयल टैंकर पर ढोये और 2009-2010 में इसी से 6 करोड़ 56 लाख की कमाई दिखाई।
वीरभद्र सिंह के आयकर रिटर्न की जांच कर रहगे आयकर विभाग के अधिकारियों ने जब कृषि के ज़रिए आमदनी में दिखाये उनके 6 करोड़ 56 लाख रुपये को खंगालना शुरू किया तो वीरभद्र सिंह के सेब के बागान देखनेवाले आनंद चौहान तक पहुंची। आनंद चौहान एक इंश्योरेंस एजेंट हैं और वो वीरभद्र सिंह के बागान की देखरेख करते हैं।
आयकर अधिकारियों ने जब उनसे इस बारे में पूछताछ की तो पाया कि रामपुर में सीएम के श्रीखंड स्थित बागान से जो सेब बाज़ार में बेचने के लिए भेजे गये वो परवानू में यूनिवर्सल एपल एसोसिएट को गये थे। जब यूनिवर्सल एपल एसोसिएट के मालिक चुन्नीलाल से इस बावत बात की गई तो उसने उन 18 गाड़ियों के नंबर दिये जिन पर सेब को लादकर वहां पहुंचाया गया था। गाड़ियों के नंबर की छानबीन हुई तो पाया गया कि इनमें से दो नंबर स्कूटरों (HP 06 0768 और HP 06 1123) के हैं, एक नंबर (HP 63 4975) ऑयल टैंकर का है, एक नंबर (HP 06 4975) तो किसी को अलॉट ही नहीं हुआ है। इसके अलावा कई नंबर ऐसे हैं जो लोकल गाड़ी ट्रिपर के हैं जिन पर सेब नहीं ढोया जाता। और बाकी नंबर एक दूसरे मिलते जुलते हैं और फर्ज़ी लगते हैं जैसे HP 63 4975, HP 64 4975, and HP 69 4975।
इस मामले को लेकर बीजेपी ने पूरे राज्य में आंदोलन छेड़ा हुआ है। बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने इस मसले को देखते हुए सीएम वीरभद्र सिंह का इस्तीफ़ा मांगा है।