which players are retained before ipl7 auction
मुंबई। झमाझम क्रिकेट के सीजन सेवन में इस बार फिर दिखेगा क्रिकेट का तूफानी जलवा। कुल आठ टीमें दिखाएंगी दम। इस सीजन के लिए 12 फरवरी को लगेगी खिलाड़ियों की मंडी, इससे पहले सभी टीमों ने शुक्रवार को जारी कर दी है रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट।
क्या है रिटेन खिलाड़ियों का मतलब
खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए इस बार कुछ नए नियम बनाए गए हैं जिसमें एक टीम ज्यादा से ज्यादा 5 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है। एक टीम के पास होंगे कुल 60 करोड़ रुपए और 5 खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए उसके पास होंगे 39 करोड़ रुपए यानी अब बाकी बचे पैसों में उसे बाकी टीम बनानी होगी। खिलाड़ियों के रिटेन करने का मतलब है कि वो खिलाड़ी फ्रैंचाइज़ी के पास ही रहेंगे लेकिन उसके लिए टीम को चुकानी होगी बड़ी कीमत। टीम के बाकी खिलाड़यों को फिर नीलामी की प्रकिया से गुजरना होगा।
किस टीम के पास कौन खिलाड़ी
1. चेन्नई सुपर किंग्स
रिटेन खिलाड़ी: एम एस धोनी, सुरेश रैना, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन और ड्वायन ब्रावो
टीम के पास बचा पैसा: 21 करोड़ रुपए
2. दिल्ली डेयरडेविल्स
रिटेन खिलाड़ी: कोई नहीं
टीम के पास बचा पैसा: 60 करोड़ रुपए
3. किंग्स इलेवन पंजाब
रिटेन खिलाड़ी: डेविड मिलर, मनन वोहरा
टीम के पास बचा पैसा: साढ़े 43 करोड़ रुपए
4. कोलकाता नाइट राइडर्स
रिटेन खिलाड़ी: गौतम गंभीर, सुनील नारेन
टीम के पास बचा पैसा: 38 करोड़ रुपए
5. मुंबई इंडियंस
रिटेन खिलाड़ी: रोहित शर्मा, लसिथ मलिंगा, केरेन पोलार्ड, हरभजन सिंह, अंबाती रायडू
टीम के पास बचा पैसा: 21 करोड़ रुपए
6. राजस्थान रॉयल्स
रिटेन खिलाड़ी: शेन वॉटसन, जेम्स फॉकनर, अजिंक्य रहाणे, संजू सैमसन, स्टुअर्ट बिन्नी
टीम के पास बचा पैसा: 22.5 करोड़ रुपए
7. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
रिटेन खिलाड़ी: विराट कोहली, क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स
टीम के पास बचा पैसा: 30.5 करोड़ रुपए
8. सनराइजर्स हैदराबाद
रिटेन खिलाड़ी: शिखर धवन, डेल स्टेन
टीम के पास बचा पैसा: 38 करोड़ रुपए
किस टीम के पास कौन खिलाड़ी
1. चेन्नई सुपर किंग्स
रिटेन खिलाड़ी: एम एस धोनी, सुरेश रैना, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन और ड्वायन ब्रावो
टीम के पास बचा पैसा: 21 करोड़ रुपए
2. दिल्ली डेयरडेविल्स
रिटेन खिलाड़ी: कोई नहीं
टीम के पास बचा पैसा: 60 करोड़ रुपए
3. किंग्स इलेवन पंजाब
रिटेन खिलाड़ी: डेविड मिलर, मनन वोहरा
टीम के पास बचा पैसा: साढ़े 43 करोड़ रुपए
4. कोलकाता नाइट राइडर्स
रिटेन खिलाड़ी: गौतम गंभीर, सुनील नारेन
टीम के पास बचा पैसा: 38 करोड़ रुपए
5. मुंबई इंडियंस
रिटेन खिलाड़ी: रोहित शर्मा, लसिथ मलिंगा, केरेन पोलार्ड, हरभजन सिंह, अंबाती रायडू
टीम के पास बचा पैसा: 21 करोड़ रुपए
6. राजस्थान रॉयल्स
रिटेन खिलाड़ी: शेन वॉटसन, जेम्स फॉकनर, अजिंक्य रहाणे, संजू सैमसन, स्टुअर्ट बिन्नी
टीम के पास बचा पैसा: 22.5 करोड़ रुपए
7. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
रिटेन खिलाड़ी: विराट कोहली, क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स
टीम के पास बचा पैसा: 30.5 करोड़ रुपए
8. सनराइजर्स हैदराबाद
रिटेन खिलाड़ी: शिखर धवन, डेल स्टेन
टीम के पास बचा पैसा: 38 करोड़ रुपए
क्या हैं रिटेन और नीलामी के नियम
कोई भी फ्रेंचाइजी 2013 की अपनी टीम में से अधिकतम पांच खिलाड़ियों (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर या घरेलू क्रिकेटर में से कोई भी लेकिन इनमें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों की संख्या चार से अधिक नहीं हो सकती) को रिटेन कर सकती है। इनमें वे खिलाड़ी भी शामिल हैं जो पिछले सत्र के दौरान उपलब्ध नहीं थे या जिन्हें अस्थायी बदलाव के रूप में टीम में रखा गया था।
संचालन परिषद ने सेलरी कैप के बारे में कहा कि फ्रेंचाइजी टीमों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके पहले, दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें खिलाड़ी को रिटेन करने पर क्रमश: 12.5 करोड़, 9.5 करोड़, 7.5 करोड़, 5.5 करोड़ और 4 करोड़ रुपये चुकाने होंगे।
जिन खिलाड़ियों को पहले रिटेन किया जाएगा उनके अलावा बाकी बचे हुए खिलाड़ी जो आईपीएल 2014 में खेलने के इच्छुक हैं उन्हें नीलामी प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा।
नए दिशानिर्देशों के अनुसार 2014 में खिलाड़ियों की नीलामी का प्रारूप भी पिछली बार जैसा ही होगा लेकिन प्रत्येक फ्रेंचाइजी के पास राइट टू मैच की संख्या होगी जिनका उपयोग वह 2013 में अपनी टीम में रहे खिलाड़ी को खरीदने के लिए नीलामी के दौरान कर सकते हैं।