मुंबई। प्यार के साइड इफेक्ट्स बनानेवाले निर्माताओं की ओर से उसी के सीक्वल शादी के साइड इफेक्ट्स का पोस्टर जारी हुआ है और फ़िल्म के ट्रेल...
मुंबई। प्यार के साइड इफेक्ट्स बनानेवाले निर्माताओं की ओर से उसी के सीक्वल शादी के साइड इफेक्ट्स का पोस्टर जारी हुआ है और फ़िल्म के ट्रेलर ने जो मुद्दे को लेकर प्रभाव छोड़ा था, पोस्टर में उसकी बेहद कमी दिख रही है।
शादी के साइड इफेक्ट्स (Shaadi Ke Side Effects) के बारे में कहा गया था कि ये फ़िल्म शादी के बाद दाम्पत्य जीवन की समस्याओं पर आधारित होगी, लेकिन फ़िल्म का पोस्टर ऐसा कुछ नहीं दिखाता। जो दो पोस्टर जारी किये गये हैं उसमें पति-पत्नी को खुश दिखाया गया है जबकि फ़िल्म के प्रोमो में कुछ और था।
अब पोस्टर देखकर लग रहा है कि फ़िल्म को मनोरंजक बनाने की कोशिश में मुद्दे पर पकड़ ढ़ीली कर दी गई है और इसे थोड़ा फनी इंटरटेनर बनाने की कोशिश की गई है, जबकि फ़िल्म के 3 मिनट के प्रोमो में सिर्फ और सिर्फ पति-पत्नी को छोटी-मोटी चीज़ों पर लड़ते हुए दिखाया गया।
निर्माताओं का कहना है कि ये उस जोड़े की कहानी है जो शादी के बाद प्यार की तलाश करते हैं और एक बच्चे की और उम्मीद की जा रही थी कि फ़िल्म के पोस्टर्स में कम से कम इसे पेश किया जाएगा।
साकेत चौधरी निर्देशित इस फ़िल्म में फ़रहान अख़्तर सिड की भूमिका निभा रहे हैं और विद्या बालन तृष्णा की भूमिका निभा रही हैं। ये फ़िल्म 28 फरवरी को रिलीज़ होगी और तब तक फ़िल्म की कहानी और उसके मुद्दे के साथ जुड़े होने या न होने पर सस्पेंस बना रहेगा, तब तक के लिए ये दो पोस्टर, जिस पर आप अपनी प्रतिक्रिया रख सकते हैं, और साथ में फ़िल्म के प्रोमो का वीडियो भी।