College closed due to local MLA
पटना/खगड़िया (मनीष मनुवंश)। अपने 5 साल के शासन को जबरन सुशासन करार देने वाले राजनीति के बेदाग कहे जाने वाले एवं बिहार के वर्तमान मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार, जिन्होंने गत वर्ष के ज़ारी रिपोर्ट में बिहार को कुलांचे भरता हुआ राज्य बताया है। शायद सुशासन बाबू को ये पता नहीं कि किसी भी राज्य कि प्रगति के दो रीढ़ शिक्षा एवं स्वास्थ्य होते हैं, जो इस साल कहीं निचले पायदानों पे जगह तलाश रहे हैं।
उत्तर बिहार के सबसे छोटे जिलों में से एक जिला है खगड़िया। कभी राजा कर्ण की शासित भूमि रही यह जगह आज विकास के तीन अक्षरों की मोहताज़ है। जातिवाद से ग्रसित इस जिले पर आज तक माननीय मुख्यमंत्री जी कि नज़र नहीं पड़ी है और एक दफ़ा जब वोट के लालच ने इन्हें यहाँ का रुख करने को मजबूर कर दिया तो वो दिन भी शायद इनकी ज़िन्दगी का एक ऐसा ऐतिहासिक दिन बन गया कि उन्हें शायद पूरी फ़ोर्स लेकर अगली बार आना पड़े।
1,485वर्ग किमी में विस्तरित इस जिले कि जनसँख्या है 1,657,599 (2011 सेंसेक्स ) जोकि क्रमशः 6 प्रखंडो में विभाजित है । इनके नाम हैं बेलदौर, परबत्ता, अलौली, चौथम, मानसी। कायदे से देखें तो उच्च शिक्षा के लिए हर प्रखंड में कम से कम एक महाविद्यालय तो होना चाहिए, क्यूंकि ज़ाहिर सी बात है कि हर कोई उच्च शिक्षा के लिए तो बाहर नहीं जा सकता। आलम यह है कि इनमें से 5 प्रखंडो में तो महाविद्यालय किसी भी तरह जर्जरता कि मार झेल रहे हैं पर इनमें से सबसे पुराने महाविद्यालय जोकि चौथम में 15.08.1983 को स्थापित कि गई थी और अब भगवान भरोसे दिन गिन रहा है।
चौथम में स्थित इस नौरंगा इंटर कॉलेज की स्थापना कि थी स्वर्गीय शिवशंकर यादव ने। एक बीघा ज़मीन व 1.25 लाख रुपयों की भेंट अकेले उन्होंने इस महाविद्यालय के निर्माण हेतु भेंट में दिए। इस कॉलेज कि प्राचार्या बनीं श्रीमती रेणु कुमारी। मालूम हो कि खगड़िया के यादवों एवं जदयू के विधायकों में हमेशा से छत्तीस का आंकड़ा रहा है। अपनी सरकार सत्ता में आते हीं वहाँ के क्षेत्रीय विधायक पन्ना सिंह पटेल ने अपनी दबंगता दिखाते हुए स्थानीय प्रशासन पर दबाव डाल कर जे.पी. मिश्र को इस इंटर कॉलेज का प्रभारी बनाया। इस बात कि इत्तिला होते ही शिवशंकर यादव ने अपने जीवन काल में ही उनकी नियुक्ति को खारिज़ कर दिया एवं नियुक्ति पत्र भी वापस ले लिया। इसे जदयू सरकार की दबंगता ही कहें कि जे.पी. मिश्र फिर भी प्रभारी पद पर बरक़रार रहे।
नियम के तहत देखा जाये तो चार्ज 6 महीनों के लिए ही दिया जाता है, और यह स्पष्ट किया जाता है कि 6 महीनों के बाद इसकी वैद्यता अमान्य हो जाएगी। लेकिन जातिवाद से ग्रसित यह प्रखंड उस समय उच्च शिक्षा के एकमात्र संस्थान से उस समय वंचित हो गया जब जे.पी. मिश्र ने तत्कालीन प्राचार्य और उनकी सगी बहन व सह अध्यापिका के बीच विवाद पैदा कर दिया और यह निजी विवाद इस हद तक पहुँच गया कि अब भी यह मामला व्यवहार न्यायालय , खगड़िया में लंबित है।
जनता दरबार को अपनी सुशासन का हथियार बताने वाले नितीश बाबू जिनके समक्ष इस मुद्दे की लिखित सिफ़ारिश की गई पर आज तक इस मुद्दे पर किसी प्रशासन का ध्यान नहीं गया है। इधर जनता के सेवक के नाम से खुद को नवाज़ने वाले आपराधिक छवि के विधायक पन्ना सिंह पटेल जिनपर भारतीय दंडायोग के कई मामले दर्ज़ हैं जो कि व्यवहार न्यायलय खगड़िया में लंबित हैं। ये मामले हैं 147, 148, 149, 323, 324, 207, 325, 504, 427, 353, 25, 26, 35, 302-34 अर्थात दंगा भड़काना, घातक हथियार से हमला, मरणासन्न अवस्था में घायल करना, अवैध हथियार रखने के साथ हत्या जैसा संगीन मामले इनके ऊपर चल रहे हैं. साथ ही अगर लोगों की मानें तो ये कई अवैध संपत्ति के मालिक भी हैं तथा रंगदारी वसूली की बात भी जनता दबे ज़ुबान से स्वीकार करती है। अब यही दबंग विधायक जी ने वैध रूप से कार्यरत प्रिंसिपल रेणु कुमारी के खिलाफ ताल ठोंक कर कहते हैं कि "मेरे जीते जी ये यहाँ नहीं रह सकती।" अब ऐसा लग रहा है कि बन्दूक के आगे विद्या झुक गयी है और जिस कारण विद्या के मंदिर की हालत जर्जर हो चुकी है।
इनकी दबंगई यहीं तक सीमित नहीं होती है। अवैध रूप से कार्यरत जे.पी. मिश्र की पत्नी उषा झा जिन्हें कि नौरंगा इंटर कॉलेज से किसी भी तरह कि सदस्यता प्राप्त नहीं है, पर इसके बावजूद उन्होंने 2012 इंटर कि परीक्षा के फाइनल कि कॉपी जाँच की जो कि किसी भी मायने में वैध्य नहीं है और जिसने पता नहीं कितने बच्चों कि ज़िंदगियाँ दांव पर लगा दी हैं। अब ये है आलम भारत के तेज़ी से उभरते राज्य बिहार की जहाँ शिक्षा को आड़े रख कर प्रगति का दावा किया जा रहा है। अब तो बस दुआ ही करनी है कि किसी भी तरह इस एकमात्र कॉलेज का उत्थान किस सरकारी शासन में होना है या फिर होना भी है या नहीं। एक बात तो तय है कि नितीश सरकार को न ही इस बात की परवाह है और न ही कोई इल्म।
लगातार ख़बरों से अपडेट रहने के लिए खबरज़ोन फेसबुक पेज लाइक करें