नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पेट्रोलियम मंत्री एम वीरप्पा मोइली, पूर्व पेट्रोलियम मंत्री मुरली देवड़ा और रिलायंस ...

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पेट्रोलियम मंत्री एम वीरप्पा मोइली, पूर्व पेट्रोलियम मंत्री मुरली देवड़ा और रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के मुखिया मुकेश अंबानी पर केस करने का आदेश दिया तो रिलायंस इंडस्ट्रीज़ ने इस पर कहा है कि जिस शिकायत के आधार पर दिल्ली सरकार ने निर्णय लिया वो पूरी तरह से आधारहीन हैं। कंपनी ने सरकार के इस क़दम को चौंकानेवाला करार दिया है।
भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ काम करते हुए केजरीवाल सरकार (जो कांग्रेस के समर्थन से टिकी है) ने कॉमनवेल्थ गेम्स में जांच की शुरुआत कर के कांग्रेस को चोट पहुंचायी है लेकिन इस बार अपने निर्णय से केजरीवाल सरकार ने केंद्रीय मंत्रियों और देश के सबसे बड़े कारोबारी तक पर निशाना साधा है।
मुरली देवड़ा, मोइली और मुकेश अंबानी पर केसः केजरीवाल
सियासी गलियारे में अरविंद केजरीवाल के इस क़दम को लोकसभा चुनावों के लिए पोलिटिकल स्टंट के तौर पर देखा जा रहा है वहीं मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज़ ने कहा है कि, “केंद्रीय कैबिनेट के गैस के दाम बढ़ाने के फ़ैसले पर दिल्ली सरकार FIR दर्ज करने का आदेश देना चौकानेवाला है।”
कंपनी ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट में जिन लोगों ने इन्हीं आरोपों को लगाते हुए याचिका दायर की है उन्हीं लोगों ने दिल्ली सरकार में शिकायत की है।