कोलकाता। बीजेपी महासचिव वरुण गांधी ने एक तरह से नरेंद्र मोदी की चुनावी रैलियों में आनेवाली भीड़ की संख्या को लेकर सवाल खड़े कर दिये है...
कोलकाता। बीजेपी महासचिव वरुण गांधी ने एक तरह से नरेंद्र मोदी की चुनावी रैलियों में आनेवाली भीड़ की संख्या को लेकर सवाल खड़े कर दिये हैं। नरेंद्र मोदी की हाल ही में कोलकाता में हुई रैली में दावा किया जा रहा था कि लाखों की संख्या में लोग पहुंचे, मीडिया ने भी दावा किया कि 2 लाख से ज़्यादा लोग मोदी को सुनने के लिए पहुंचे लेकिन वरुण गांधी ने इन दावों पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए कहा कि वहां ठीक-ठाक भीड़ थी।
बीजेपी की ओर से पश्चिम बंगाल का विशेष कार्यभार देख रहे वरुण गांधी से जब ये पूछा गया कि नरेंद्र मोदी की रैली में इतनी भारी संख्या में लोगों के आने को कैसे देखते हैं तो उन्होंने कहा कि, “ठीक-ठाक भीड़ थी” जब उनसे पूछा गया कि आप इसे उम्दा क्यों नहीं मानते? तो वरुण का कहना था कि “आप लोगों को ग़लत संख्या पता है। ये सही नहीं है कि रैली में 2 लाख से ज़्यादा लोग आये थे। भीड़ 45-50 हज़ार से ज़्यादा नहीं थी।”
जो संवाददाता मोदी की रैली में गये थे उन्होंने भीड़ को देखते हुए और पुलिस के अंदाज़े से अंदाज़ा लगाया था. प्रदेश बीजेपी के नेता ब्रिगेड परेड ग्राउंड में आई भीड़ को लेकर खुश थे जिसमें लेफ़्ट और तृणमूल कांग्रेस रैलियां करते हैं और 3 से 8 लाख तक लोग उनकी रैलियों में देखे गये हैं।
बीजेपी के पूर्व पश्चिम बंगाल अध्यक्ष तथागत रॉय ने कहा कि 3 लाख से ज़्यादा लोग मोदी को सुनने आये थे और 50 हज़ार से ज़्यादा लोगों को टीएमसी के नेताओं ने रोक लिया था।
वरुण गांधी से जब नरेंद्र मोदी और राजनाथ सिंह के भाषण को लेकर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा कि, “मैं इस बारे में टिप्पणी नहीं करूंगा। आपको इस बारे में प्रदेश के नेताओं जैसे राहुल सिन्हा (बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष) से पूछना चाहिए।” आपको बता दें कि प्रदेश बीजेपी के नेता तृणमूल कांग्रेस सरकार पर नरमी दिखाने को लेकर मोदी और राजनाथ के भाषणों से निराश हैं।
बृहस्पतिवार को सिन्हा ने कहा कि राष्ट्रीय नेताओं को देश के हिसाब से बात करना है और राष्ट्रीय नेताओं पर नज़र रखनी ना कि प्रदेश के, ममता बनर्जी कोई राष्ट्रीय नेता नहीं हैं जिन पर मोदी जी या राजनाथ जी को हमला करने की आवश्यता थी।