Facebook has turned 10 and the celebrations don’t stop. While Zuckerberg & Co are taking a walk down the memory lane, reminiscing about their time at Facebook, the social networking service is letting users relive some of their own memories of their time on the site.
नई दिल्ली। फेसबुक अपना 10वां जन्मदिन मना रहा है और इस अवसर पर पिछले सालों के यादों को सजोने के लिए फेसबुक ने एक अनूठी पेशकश की है और अपने यूजर्स को मौक़ा दिया है कि वो अपने फेसबुक की यादों को एक वीडियो में सजों सकें। तो क्या आप अपनी पुरानी तस्वीरों, पुराने वीडियो, पुराने टैग्स को एक बार फिर जीना चाहते हैं?
आपको करना कुछ नहीं है फेसबुक के तोहफ़े Look Back पेज पर जाना है और बस आप वहां अपना ख़ुद का परसनलाइज़्ड वीडियो देख सकते हैं जो आपके फेसबुक से जुड़ने से लेकर अब तक के लम्हों में से कुछ ख़ास-ख़ास लम्हों को एक साथ बेहद सलीके से और सादगी से पेश करता है। और ये वीडियो आपको मार्क ज़ुकरबर्ग और फेसबुक टीम के द्वारा साइन कर के मिलते हैं। बस आप देखिये वीडियो और फिर अपने दोस्तों के बीच अपने टाइमलाइन पर शेयर भी कर दीजिये।
एक मिनट से ज़्यादा के इस वीडियो में आपने जो पिछले सालों में फोटो अपलोड किये हैं, शेयर किये हैं उन्हें दिखाया गया है, आपने कब फेसबुक ज्वाइन किया ये दिखाया गया है और आपके पिछले सालों में किन पोस्ट्स को सबसे ज़्यादा लाइक किया गया, इन सब को एक साथ पिरोने और उसे एक बेहरीन म्यूज़िक के साथ पेश करने में फेसबुक ने कामयाबी हासिल की है।
इस वीडियो में बस एक गड़बड़ी है, इसमें कोई प्राइवेसी सेटिंग नहीं चलती लिहाज़ा इसमें हो सकता आपकी कोई ख़राब की फोटो जिसे आप नहीं चाहते कि वो आये, वो भी आ जाये या फिर हो सकता है कि आपके पुराने प्रेमी या प्रेमिका के साथवाली फोटो आ जाये।
तो अगर आपको अपना वीडियो देखना है तो यहां क्लिक करें
लगातार ख़बरों से अपडेट रहने के लिए खबरज़ोन फेसबुक पेज लाइक करें