information shared by shazia ilmi is factually incorrect transparency
नई दिल्ली। दिल्ली में करप्शन में गिरावट के आम आदमी पार्टी के दावे पर सवाल उठ गया है। अलग अलग जगहों पर 'आप' के नेताओं ने दावा किया था कि दिल्ली में इनकी सरकार बनते ही भ्रष्टाचार में गिरावट आयी थी। सोमवार को आप की सीनियर नेता शाजिया इल्मी के हवाले से एक अंग्रेजी अखबार में खबर छपी थी कि दिल्ली में 49 दिनों तक चली केजरीवाल सरकार की वजह से करप्शन में भारी गिरावट आई है। शाजिया ने इसके लिए इंटरनैशनल संगठन ट्रांसपैरंसी इंटरनैशनल के डेटा का हवाला दिया था। लेकिन, ट्रांसपैरंसी इंटरनैशनल ने शाजिया के इस दावे को झूठा करार दिया है। ट्रांसपैरंसी इंटरनैशनल के विज्ञप्ति में कहा गया है कि हमारे द्वारा दिल्ली में इस तरह का कोई सर्वे नहीं कराया गया है। गौरतलब है कि 'आप' के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी इस रिपोर्ट पर सोमवार को सीआईआई के भाषण में भी बहुत जोर दिया था।
खबर के मुताबिक शाजिया ने कहा था कि ट्रांसपैरंसी इंटरनैशनल की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में करप्शन में भारी गिरावट आई है। यही नहीं उन्होंने आरकेपुरम में छोटी सभा में कहा कि दिल्ली में एक चाय वाले ने इसलिए अपनी चाय की कीमत घटा दी, क्योंकि अब उसे पुलिस वालों को हफ्ता नहीं देना होता है। यह सब केजरीवाल सरकार के प्रयासों के परिणामस्वरूप संभव हो पाया है।
अपने 49 दिन के कार्यकाल में दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कई मौकों पर यह दावा किया था कि उनकी पार्टी की सरकार बनने के बाद दिल्ली में करप्शन घटा है। उन्होंने ट्रांसपैरंसी इंटरनैशनल इंडिया की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा था कि दिल्ली में 'आप' की सरकार बनने के बाद संस्था ने सर्वे किया है। इस सर्वे से पता चला है कि दिल्ली में करप्शन 45 फीसदी तक घट गया है।
उन्होंने यह भी दावा किया था कि जल्द ही यह रिपोर्ट आने वाली है। लेकिन ट्रांसपैरंसी इंटरनैशनल इंडिया ने अरविंद के इस दावे को पूरी तरह नकार दिया है। संस्था के एग्जेक्युटिव डायरेक्टर आशुतोष मिश्रा ने कहा है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद हमने करप्शन पर कोई सर्वे नहीं किया है। उन्होंने यह भी कहा कि हमारे पास ऐसा कोई आंकड़ा नहीं है जिसके आधार पर हम दिल्ली में करप्शन घटने का दावा कर सकें। अब देखना है कि ट्रांसपैरंसी इंटरनैशनल के इस खुलासे के बाद अब टीम केजरीवाल की इस पर क्या प्रतिक्रिया देती है।
लगातार ख़बरों से अपडेट रहने के लिए खबरज़ोन फेसबुक पेज लाइक करें