लखनऊ। बीजेपी के अभियान “एक नोट कमल पर वोट” को लोकसभा चुनावी अभियान के लिए फंड इकट्ठा करने के लिए चलाया गया था लेकिन रविवार को इसे तब झटक...
लखनऊ। बीजेपी के अभियान “एक नोट कमल पर वोट” को लोकसभा चुनावी अभियान के लिए फंड इकट्ठा करने के लिए चलाया गया था लेकिन रविवार को इसे तब झटका लगा जब मेरठ के शताब्दी नगर में नरेंद्र मोदी की रैली के दौरान इकट्ठा किये गये 30 कलेक्शन बक्से में से 5 बक्से टूट हुये मिले।
ये बक्से रैली वाले मैदान में अलग-अलग जगहों पर रखे गये थे और “एक नोट कमल पर वोट” अभियान के तहत इसमें हर व्यक्ति से 1 रुपया लिया जा रहा था। बीजेपी के सूत्रों के मुताबिक कुछ अराजक तत्वों ने बक्सों को तोड़ दिया और हर बक्से में जमा करीब 4000 रुपये साफ कर गये।
नाम न बताने की शर्त पर बीजेपी नेता ने बताया कि, “कोई नहीं जानता कि ये कब हुआ। हमने मैदान को 30 ब्लॉक में बांटकर बक्से रखे थे। हो सकता कुछ लोग एक साथ आये होंगे और बब्सों को घेरकर तोड़ दिया होगा। हमने हर बक्से में 4 से 5 हज़ार रुपये गिने हैं, तो हम मानते हैं कि कम से कम 20 हज़ार रुपये इन बक्सों से गायब किये गये हैं।”
मेरठ महानगर में बीजेपी के मीडिया इंचार्ज का कहना है कि ये काम शहर में घूमनेवाले उन अराजक तत्वों का हो सकता है जो कूड़ा बीनने का काम करते हैं।
शर्मा ने कहा कि “सड़क पर घूमनेवाले अराजक तत्वों ने 30 टिन के बक्सों में से 5 बक्सों को तोड़ दिया। मोदी की रैली के बाद भी बक्से वहीं रखे हुये थे तो उन्होंने हो सकता है बक्सों को शाम में तोड़ा होगा। मैं समझता हूं कि वो वहां कूड़ा बीनने गये होंगे और उन्हें बक्से तोड़ने का मौका मिल गया। जब हम शाम में देर से रैली वाली जगह पर बक्से लेने पहुंचे तो 5 बक्से टूटे हुये मिले।”
लगातार ख़बरों से अपडेट रहने के लिए खबरज़ोन फेसबुक पेज लाइक करें