नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस नेता मणि ...
नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस नेता मणि शंकर अय्यर के चायवाला बयान को खारिज करते हुए पार्टी के प्रवक्ताओं को हिदायत दी है कि वो विपक्ष के नेताओं पर निजी हमले करने से बचें।
राहुल ने आज कांग्रेस के कुछ नेताओं के साथ एक घंटे की बैठक की जो मीडिया में पार्टी के प्रतिनिधि के तौर पर जाते हैं और उन्हें कहां कि विपक्ष के नेताओं पर निजी हमले करना ग़लत है। सूत्रों के मुताबिक उन्होंने ये हिदायत तब दी जब सांसद बालचंद्र मुंगेकर ने कहा कि चायवाला जैसी टिप्पणियों से पार्टी को कोई फायदा नहीं होने वाला।
पार्टी की ओर से टीवी पैनलिस्ट में शामिल मुंगेकर ने कहा था कि, “चायवाला को बदनाम न करें। ऐसे बयान अनावश्यक हैं और ये बहस को बेकार कर सकते हैं”
राहुल का फरमान ऐसे वक़्त में आया है जब अय्यर के बयान का जवाब मोदी उन्हीं के शब्दों में देकर वोटरों के बीच पहुंच बनाने में कर रहे हैं। बीजेपी ने एक अभियान शुरू किया है जिसके तहत लोगों को चाय के साथ मोदी से बात करने का मौका दिया जाएगा।
अय्यर ने पिछले महीने पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान कहा था कि वो 21 सदीं में तो पीएम नहीं बन पाएंगे। उन्होंने कहा था कि, “ये मेरा दावा है कि मोदी 21 सदी में कभी पीएम नहीं बन पाएंगे, अगर वो चाय बेचना चाहते हैं तो यहां (अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की बैठक) में हम इसका इंतज़ाम कर सकते हैं।” अय्यर के इस बयान के बाद उसी दिन शाम को बीजेपी के कुछ कार्यकर्ता वाकई वहां नमो चाय लेकर पहुंच गये थे।
अय्यर ने ही दिसंबर में नरेंद्र मोदी को जोकर कहा था और आरोप लगाया था कि उन्हे इतिहास और अर्थशास्त्र का ज्ञान नहीं है। पिछले साल केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने मोदी को भष्मासुर बताते हुए कहा था कि वो अपने ही गुरू लाल कृष्ण आडवाणी को ही खा गये। उन्होंने कहा था कि, “मोदी भष्मासुर है। वो उन्ही लोगों को खाते रहेंगे जिन्होंने उन्हें बनाया है। वो अपने गुरू आडवाणी को खा गये। वो तोगड़िया को खा गये, वो कुछ नहीं एक भष्मासुर हैं।”
लगातार ख़बरों से अपडेट रहने के लिए खबरज़ोन फेसबुक पेज लाइक करें