नई दिल्ली। बीजेपी ‘मोदी फॉर पीएम फंड’ में अलग-अलग तरीक़ों से चंदा इकट्ठा कर रही है और अब पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने अपनी ही पार्टी ...
नई दिल्ली। बीजेपी ‘मोदी फॉर पीएम फंड’ में अलग-अलग तरीक़ों से चंदा इकट्ठा कर रही है और अब पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने अपनी ही पार्टी के विधायकों और सांसदों को चंदा देने की गुज़ारिश की है।
मंगलवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने ट्वीट करते हुए अपने नेताओं को संदेश दिया कि पार्टी इस दिन को समर्पण दिवस के रूप में मना रही है और इस मौक़े पर राजनाथ सिंह ने अपना एक महीने का वेतन ‘मोदी फॉर पीएम फंड’ में डोनेट किया है।
उन्होंने पार्टी के विधायकों और सांसदों से भी अपील की है कि वो ‘मोदी फॉर पीएम फंड’ में अपना एक महीने का वेतन डोनेट करें।
आपको बता दें कि पार्टी लोकसभा चुनावों से पहले ‘मोदी फॉर पीएम फंड’ में चंदा लेने का कार्यक्रम एक अभियान की तरह चलाया जा रहा है और अलग-अलग तरीकों से पार्टी चंदा इकट्ठा कर के लोगों को सीधे मोदी से जोड़ने की कोशिश में लगी है।