state has no jurisdiction to free killers
नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने पिता राजीव गांधी के हत्यारों को रिहा करने के लिए जयललिता पर हमला बोला है। राहुल गांधी हत्यारों को रिहा किए जाने से बिलकुल खुश नहीं हैं। उन्होंने कहा "जब एक प्रधानमंत्री के हत्यारों को रिहा किया जा सकता है तो फिर आम आदमी क्या उम्मीद लेकर जिएगा?"
गृह मंत्रालय ने कहा है कि तमिलनाडु की जयललिता सरकार को राजीव गांधी के हत्यारों को जेल से रिहा करने का अधिकार नहीं है।
मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने राजीव गांधी के हत्यारों समेत कई अपराधियों की फांसी की सजा को उम्र कैद में बदल दिया था। इसके बाद जयललिता सरकार ने राजीव गांधी के हत्यारों को माफी देकर जेल से रिहा करने का फैसला किया।
गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक सजा को माफ करने का अधिकार भी केंद्र सरकार को ही है, इसलिए राज्य सरकार अपराधियों को जेल से आजाद नहीं कर सकती। हालांकि अभी इस बारे में कोई आधिकारिक सूचना नहीं भेजी गई है। लेकिन इस बात ने एक विवाद को जन्म दे दिया है। क्या तमिलनाडु सरकार राजीव गांधी के हत्यारों को माफ करके राजनीतिक लाभ उठाना चाह रही है?
लगातार ख़बरों से अपडेट रहने के लिए खबरज़ोन फेसबुक पेज लाइक करें