student missed to attend modi rally n got punishment
वडोदरा। वडोदरा के एक स्कूल के पांच छात्रों को सस्पेंड कर दिया गया। वजह जानेंगे तो हैरान रह जाएंगे। इन बच्चों का कसूर ये था कि इन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में हिस्सा नहीं लिया था।दरअसल मामला वड़ोदरा का है, जहां कुछ दिन पहले मोदी की एक सभा थी स्पोर्ट्स कॉम्पलैक्स के उद्घाटन की। पहले तो नवरचना नाम के इस स्कूल में बच्चों को सुबह की बजाय शाम को बुलाया गया और उस पर सभी बच्चों को अनिवार्य उपस्थिति का फरमान सुना दिया गया और जब चार बच्चे किसी वजह से नहीं आ सके तो स्कूल प्रशासन ने उन्हें स्कूल से निकाल दिया. अब वहाँ ये चर्चा ज़ोर पकड़ चुकी है कि क्या ऐसे जुटाई जाती है मोदी की रैलियों में भीड़?
ये पहला मामला नहीं है इससे पहले भी कुछ बच्चों का सज़ा दी गई थी। तब मामला मोदी की रैली से जुड़ा था।ये रैली 15 फरवरी को हुई थी। कांग्रेस और दूसरे कई संगठनों ने अब इस मामले को तूल दिया है और स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मोदी वडोदरा में स्पॉट्स कॉम्पलैक्स का उद्घाटन करने पहुंचे थे। 15 फरवरी की इस रैली में भीड़ तो खूब उमड़ी, लेकिन इनमें कई ऐसे हैं जिन्हें यहां आने को मजबूर किया गया। खासकर स्कूली बच्चे। ये आरोप तब लगा जब वडोदरा के नवरचना स्कूल के पांच बच्चों को सस्पेंड कर दिया गया। इन बच्चों ने मोदी की रैली में जाने का आदेश मिलने के बावजूद नहीं जाने की गुस्ताखी जो की थी।
भाजपा गयी थी 'आप' की पोल खोलने, खुल गयी खुद की पोल
स्कूल प्रशासन ने अभिभावकों को चिट्ठी लिखकर बता दिया था कि क्लास सात, आठ और नौ के छात्रों को यहां मौजूद रहना है। बच्चों को बर्खास्त करने के फैसले से खफा अभिभावक संघ ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। साथ ही कांग्रेस का आरोप है कि मोदी अपने सियासी फायदे के लिए बच्चों का भी इस्तेमाल कर रहे हैं। इस पूरे विवाद पर स्कूल प्रबंधन चुप है। अभिभावकों को स्कूल की तरफ से मोदी के कार्यक्रम के एक दिन बाद एक खत भेजा गया है। इसमें कहा गया है कि जो बच्चे क्लास से गैरहाजिर रहे, उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।
लगातार ख़बरों से अपडेट रहने के लिए खबरज़ोन फेसबुक पेज लाइक करें