plane crash in south china, vietnam, 5 indians are in the plane
क्वालालंपुर। मलेशिया एयरलाइंस के एक जहाज़ के साउथ चाइना के समुद्र में क्रेश होने की खबर है। बताया जा रहा है कि इस विमान में 227 यात्री और 12 क्रू मेंबर सवार थे।
आपको बता दें कि इस बोइंग-777 200ER हवाई जहाज़ का संपर्क उस वक्त कंट्रोल रूम से टूट गया था जब ये साउथ चाइना में समुद्र के ऊपर से गुज़र रहा था। विमान ने क्वालालंपुर से बीजिंग जा रहा था। 12 बजकर 41 मिनट पर इस विमान ने क्वालालंपुर से उड़ान भरी थी और इसे सुबह 6 बजे बीजिंग पहुंचना था। नेवी के हवाले मिली खबर के मुताबिक वियतनाम के पास एक टापू के पास हो सकता है कि ये विमान क्रैश हो गया है। इसकी जांच के लिए वहां बोट्स भेजी जा रही हैं।
5 भारतीय भी थे सवार
उधर मलेशियन एयर लाइंस के जारी बयान के मुताबिक इस विमान में 5 भारतीय भी सवार थे। हालांकि ताज़ा खबर मिलने तक एयरपोर्ट से यात्रियों के परिजनों का हटाया जा रहा है और उनके लिए होटल में व्यवस्था की जा रही है। ताकि एयरपोर्ट पर किसी भी तरह से व्यवधान न हो।