BJP workers protest against general V K Singh in ghaziabad
गाजियाबाद। मोदी की आंधी में इसबार कई स्थानीय नेता अपना बेडा पार लगाये बैठे हैं. लेकिन इन नेताओं को उस वक़्त धक्का लग गया जब उन्हें पता चला की उनके लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के गाजियाबाद के संभावित लोकसभा प्रत्याशी और पूर्व सैन्य प्रमुख जनरल वीके सिंह के होली के मौके पर क्षेत्र में पहुंचने, बस फिर क्या था भाजपाई करने लगे इनका विरोध। गौरतलब है कि भाजपा कार्यकर्ता उन्हें गाजियाबाद से प्रत्याशी बनाए जाने के खिलाफ हैं। इसके चलते उन्होंने पार्टी नेताओं के खिलाफ और जनरल सिंह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके अलावा भाजपाईयों द्वारा रोहतक के उम्मीदवार और चंडीगढ़ से पार्टी की उम्मीदवार किरन खेर के विरोध में भी जमकर नारेबाजी की गई।

लेकिन अब पार्टी में कुछ समय पहले ही भाजपा में शामिल हुए पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह को यहां का प्रत्याशी बनाने की चर्चा जोरों पर है। लेकिन यह बात क्षेत्र के भाजपाईयों के गले नहीं उतर रही है। यही वजह है कि होली के मौके पर जनरल सिहं जब गाजियाबाद पहुंचे तो वहां उन्हें जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा।
लगातार ख़बरों से अपडेट रहने के लिए खबरज़ोन फेसबुक पेज लाइक करें