dispute in rjd
नई दिल्ली। रामकृपाल यादव की नाराजगी के बाद मीसा भारती ने पाटलिपुत्र सीट से अपनी दावेदारी वापस लेने की पेशकश की है। मीसा ने कहा है कि रामकृपाल के लिए वो पाटलिपुत्र सीट से अपनी दावेदारी वापस लेने को तैयार हैं। मीसा के मुताबिक रामकृपाल यादव ने ही उन्हें राजनीति में आने के लिए प्रोत्साहित किया। रामकृपाल से मुलाकात के लिए उनके घर पहुंची मीसा ने कहा कि वो तब तक उनके घर से नहीं लौटेंगी जब तक वो उन्हें मना नहीं लेंगी। मीसा ने कहा कि पहले भी वो पार्टी के लिए पर्दे के पीछे से काम करती रही हैं, लेकिन चूंकि उनके पिता पाटलिपुत्र से चुनाव लड़ते रहे हैं इसलिए पार्टी कार्यकर्ताओं की मांग थी कि परिवार का ही कोई सदस्य पाटलिपुत्र से चुनाव लड़े।
हालांकि सूत्रों से जो खबरें आ रही हैं उनके मुताबिक राम कृपाल इस बात से बेहद आहत थे कि लालू ने सीट बेटी को दे दी। खबर के मुताबिक राबडी को सीट दिए जाने पर राम कृपाल को कोई एतराज नहीं था लेकिन बेटी को सीट देने की बात ने उनको चोट दे दी। इस मामले में राबड़ी देवी ने कहा कि परिवार में तो लड़ाई झगड़ा होता ही रहता है। इसको इतना तूल देने की जरूरत क्या है। वहीं लालू यादव मीडिया में इस पूरे प्रकरण के आने से खफा हैं और उन्होंने कहा है कि अगर कोई नाराज है तो रहे। हालांकि उन्होंने उम्मीद जताई कि वे मान जाएंगे और टिकट पर भी बात की जा सकती है। लालू ने कहा कि राम कृपाल का दो साल का कार्यकाल शेष है और मुझे नहीं लगता कि वे पार्टी छोड़ने की गलती करेंगे। उन्होंने कहा कि राम कृपाल को गुमराह किया जा रहा है।
खबर ये भी है कि जेडीयू भी रामकृपाल के संपर्क में है और टिकट का ऑफर दे रही है, वहीं बीजेपी की ओर से भी उनको टिकट का ऑफर है। देखना ये होगा कि राम कृपाल की नाराजगी बिहार की राजनीति में क्या गुल खिलाने वाली है। क्या राम कृपाल मान जाएंगे या फिर आरजेडी का फिर टूटना तय है?
लगातार ख़बरों से अपडेट रहने के लिए खबरज़ोन फेसबुक पेज लाइक करें