giriraj offers to return ticket

गौरतलब है कि गिरिराज सिंह नवादा से लोकसभा सीट के लिए भाजपा के प्रत्याशी घोषित किए गए है, लेकिन वे बेगूसराय सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं। गिरिराज सिंह ने गुरुवार को पार्टी की तीसरी सूची जारी होने के बाद कह दिया था कि वे पार्टी अध्यक्ष को अपना टिकट वापस लौटा देंगे। उधर, बिहारी बाबू के करीबी सूत्रों ने बताया कि शत्रुघ्न सिन्हा ने साफ कर दिया है कि पटना साहिब से ही वह चुनाव लड़ना चाहते हैं और इस मुद्दे पर किसी चर्चा की कोई गुंजाइश नहीं है।
गुरुवार को सूची जारी करते समय पार्टी महासचिव अनंत कुमार ने कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा से बातचीत करके पटना साहिब की सीट तय की जाएगी। बताया गया है कि सिन्हा इंतजार करने को तो तैयार हैं पर किसी हालत में पटना साहिब की सीट नहीं छोड़ेंगे। उधर, गिरिराज सिंह ने नवादा सीट पर उम्मीदवारी के ऐलान के बाद वहां से चुनाव नहीं लड़ने के संकेत दिए हैं। गिरिराज सिंह के करीबी सूत्रों के मुताबिक वो नवादा से टिकट दिए जाने नाराज हैं। गिरिराज सिंह ने अपने लिए बेगुसराय की सीट मांगी थी पर पार्टी ने बेगुसराय से नवादा के सांसद भोला सिंह को टिकट दिया है।
मौजूदा 12 सांसदों में से 11 सांसदों की उम्मीदवारी को बरकरार रखा गया है पर बिहारी बाबू की सीट पर सस्पेंस बना हुआ है। साथ ही ये भी बताया जा रहा है कि टिकट बंटवारे को ले कर बिहार में नाराज़ नेताओं के संख्या में लगातार वृद्धि हो रही, जिसमे गिरिराज सिंह, अश्वनी चौबे और रामनेरश चौरसिया जैसे नाम अग्रणी है।
लगातार ख़बरों से अपडेट रहने के लिए खबरज़ोन फेसबुक पेज लाइक करें