kapil sharma to make debut with bank chor
उल्लेखनीय है कि कपिल शर्मा फिल्म "बैंक चोर" से बड़े पर्दे पर एंट्री करने जा रहे है। उन्होंने यशराज बैनर की 3 फिल्में साइन की है। बड़े पर्दे पर काम को लेकर एक्साइटेड कपिल का कहना है कि वे वाईआरएफ बैनर का हिस्सा बनकर खुश है। उनका कॉमेडियन रोल बॉलीवुड में बिल्कुल अलग होगा। उनका कहना है कि "एक एक्टर के रूप में यह मेरे लिए काफी चुनौतीपूर्ण है। मैंने इस पर काम करना शुरू कर दिया है।" शर्मा ने आगे कहा "यह थ्रिलर कॉमेडी है। मैंने कॉमेडी से पहले कई साल तक सीरियस थियेटर भी किया है। अब 12 साल के ब्रेक के बाद मैं फिर इसे करने जा रहा हूं। इसमें कॉमेडी का भी स्कोप है। यह मेरे फैंस के लिए सरप्राइज होगा।"
लगातार ख़बरों से अपडेट रहने के लिए खबरज़ोन फेसबुक पेज लाइक करें