narendra modi refuses to an interview
नई दिल्ली। अपनी जनसभाओं में मंच से गर्जना करने वाले भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी मीडिया में तो खूब बोलते हैं, उनकी हर रैली का टीवी चैनलों पर लाइव प्रसारण होता है। लेकिन ऐसा लगता है कि मोदी सीधे सवाल-जवाब से डरते हैं? जानेमाने यूट्यूब चैनल न्यूजलॉन्ड्री ने कैंडिडेट्स 2014 नाम के एक इवेंट के तहत नरेंद्र मोदी से इंटरव्यू तय किया था। मोदी राजी भी हो गए थे, लेकिन इंटरव्यू से ठीक दो दिन पहले उन्होंने इसके लिए इनकार कर दिया।
न्यूजलॉन्ड्री ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया है, "हमने एनडीटीवी को अपना चैनल पार्टनर बनाते हुए कैंडिडेट्स 2014 नाम से एक लाइव इवेंट आयोजित किया था। इसके तहत नरेंद्र मोदी को एक महीना पहले ही तैयार कर लिया गया था। सब कुछ तय था और 3 मार्च 2014 को यह इंटरव्यू होना था। 19 फरवरी से ही इसके प्रोमो चलाए जा रहे थे। हजारों सवाल भी आ चुके थे। लेकिन इवेंट से ठीक दो दिन पहले नरेंद्र मोदी की ओर से कुछ शर्तें लगा दी गईं। हम इन शर्तों को पूरा नहीं कर सकते थे तो मोदी ने इंटरव्यू रद्द कर दिया। इसकी वजह वही बेहतर बता पाएंगे।"
अब मोदी के विकास के दावों पर 'केजरीवार'![](http://1.bp.blogspot.com/-RhZSQmTGkO0/UxSIR5vA_JI/AAAAAAAAI2k/owvxk1kDT5w/s1600/AK3.jpg)
गौरतलब हो कि सिर्फ नरेन्द्र मोदी के कारण इस कार्यक्रम के लांच की तारीख भी आगे बढानी पड़ी क्यूंकि 3 मार्च को नरेन्द्र मोदी के साथ इस कार्यक्रम के शुरुआत की तैयारी पूरी कर ली गयी थी। अब इनके कारण इस कार्यक्रम का लांच एक दिन आगे बढ़ा दी गयी है, लेकिन इसमें सबसे दिलचस्प बात ये रही कि नरेन्द्र मोदी के मना करने के बाद अब 4 मार्च को यही कार्यक्रम मोदी के धुर विरोधी अरविन्द केजरीवाल के साथ शुरू किया जाएगा।
लगातार ख़बरों से अपडेट रहने के लिए खबरज़ोन फेसबुक पेज लाइक करें