Rakhi Sawant can join BJP

नई दिल्ली। इस चुनावी बुखार में भाजपा में भेंड़चाल शुरू हो चुकी है। इसी भेंड़चाल को जारी रखते हुए अब बॉलीवुड की आइटम गर्ल राखी सांवत शनिवार को भाजपा नेताओं से मिलने उनके कार्यालय पहुंची। इस दौरान उन्होंने कहा कि वे भाजपा की बेटी है और भाजपा उनका घर है। राखी ने आगामी लोकसभा चुनावों में भाजपा के लिए प्रचार करने के संकेत भी दिए हैं। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राखी सांवत भाजपा में शामिल हो सकती है। नरेन्द्र मोदी के बारे में पूछे जाने पर राखी सावंत ने कहा कि देश के अगले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही होंगे। वह मोदी और राजनाथ सिंह की काफी इज्जत करती है।

राखी सावंत आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साध चुकी हैं। राखी ने कहा था कि अगर वह दिल्ली की मुख्यमंत्री बनती तो अरविंद केजरीवाल से ज्यादा बेहतर मुख्यमंत्री साबित होती। वैसे राखी की बेबाकी तो जग जाहिर है लेकिन कभी-कभी उनकी बेबाकी अश्लीलता पर भी उतर जाती है। ज्ञात हो कि टी.वी. डिबेट में अक्सर भाजपा नेता अश्लीलता वाली चर्चा पर राखी सावंत का जिक्र करना नहीं भूलते थे, इसलिए अब राखी का भाजपा में शामिल होना जनता के लिए खूब दिलचस्पी जगाएगी।
लगातार ख़बरों से अपडेट रहने के लिए खबरज़ोन फेसबुक पेज लाइक करें