sabir ali's wife attacked on mukhtar abbas naqvi
दिल्ली। 24 घंटे के अंदर ही पार्टी के अंदर मंचे घमासान के बाद बीजेपी से निकाले गए साबिर अली की पत्नी यास्मिन गुस्से में हैं उन्होंने मुख्तार अब्बास नक़वी को चेतावनी दी है कि वो 24 घंटे के भीतर साबिर पर लगाए गए इल्ज़ामों के लिए माफी मांगें, नहीं तो वो नक़वी के घर के बाहर धरना देंगी। यास्मिन ने कहा कि 15 साल की सक्रिय राजनीति में कभी उनके पति पर इस तरह के इल्ज़ाम नहीं लगाए गए।
साबिर भी बिफरे
उधर साबिर अली ने भी नक़वी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अगर मुख्तार अब्बास नक़वी को अपनी कुर्सी हिलने का डर था तो वो उनसे बात कर सकते थे। उन्होंने कहा कि नक़वी उन पर कोई भी आरोप साबित करके बताएं।
पूरी खबर जानने के लिए पढ़ें:
1. बीजेपी से आउट हुए साबिर
2. बीजेपी के नेता इन वेटिंग बने साबिर