saharas-subrata-roy-to-sleep-on-floor-in-tihar
नई दिल्ली। सुब्रत राय अब एक सप्ताह तक उच्च सुरक्षा वाले तिहाड़ जेल में बिताएंगे। उन्हें सामान्य कैदियों की तरह यहां फर्श पर सोना होगा और जेल का बना खाना होगा। साथ ही सप्ताह में दो बार मुलाकातियों से मिलने दिया जाएगा। इस बाबत तिहाड़ के प्रवक्ता सुनील गुप्ता ने कहा कि अन्य जेलों में कैदियों की ए, बी, सी कैटगरी होती है लेकिन हमारे यहां ऐसी कोई सुविधा नहीं है। यहां सभी कैदियों से एक तरह का व्यवहार किया जाता है। इसलिए उन्हें भी सामान्य कैदियों वाली सुविधाएं ही मिलेंगी।
तिहाड़ पहुंचने पर एक डॉक्टर उनकी चिकित्सा जांच करेंगे और यदि उन्हें किसी तरह की समस्या का पता चलता है तो पहले दिन से ही इलाज शुरू कर दिया जाएगा. गुप्ता ने कहा कि उन्हें अन्य कैदियों से बचाने के लिए सिविल सेल में रखा जाएगा.
सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी गैर जमानती वारंट के बाद 28 फरवरी को लखनऊ स्थित सहाराश्री के निवास से हिरासत में लिया गया था। जिसके बाद उन्हें वहां से कुछ दूरी पर एक वन विभाग के गेस्ट हाउस में ठहराया गया था। वहां से आज यूपी पुलिस उन्हें दिल्ली लेकर आई है। उन्हें आज करीब दो बजे सुप्रीम कोर्ट में पेश किया।
एएसपी ट्रांसगोमती हबीबुल हसन के मुताबिक एक सीओ और एक एसओ के नेतृत्व में पुलिस टीम तीन वाहनों से सुब्रत राय को दिल्ली लेकर आई। हालांकि वह अपनी कार में ही दिल्ली आए हैं। सूत्रों की मानें तो उन्होंने पुलिस वैन में आने से मना कर दिया था। उनकी मांग के सामने झुकते हुए पुलिस ने राय को अपनी गाड़ी से पुलिस की सुरक्षा में दिल्ली जाने की इजाजत दे दी।
लगातार ख़बरों से अपडेट रहने के लिए खबरज़ोन फेसबुक पेज लाइक करें