Bad weather can effects modi swearing ceremony
नई दिल्ली। सोमवार शाम को होने वाले नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में मौसम खलल डाल सकता है। दिल्ली में रविवार देर रात अचानक मौसम का मिजाज बदल गया था और यहाँ कई इलाकों में आंधी-तूफान के साथ ज़बरदस्त बारिश भी हुई थी। मौसम विभाग ने रविवार को भी दिल्ली में बारिश की संभावना जाहिर कर दी है।
इसका असर राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में होने वाले नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह पर भी पड़ सकता है। सूत्रों के मुताबिक अगर बारिश आती है तो फिर शपथ ग्रहण समारोह राष्ट्रपति भवन के अंदर दरबार हॉल में होगा। गौरतलब है कि इस शपथ ग्रहण समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए कई दिनों से तैयारियां चल रही हैं।
पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ व बाकी सार्क देशों के राष्ट्राध्यक्षों समेत करीब तीन हजार लोगों को इस समारोह के लिए न्योता भेजा गया है। मेहमानों की तादाद को देखते हुए शपथ ग्रहण समारोह को राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में किया जाना है। यदि मौसम साथ देता तो मोदी तीसरे प्रधानमंत्री होंगे जो राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में शपथ लेंगे।
लगातार ख़बरों से अपडेट रहने के लिए खबरज़ोन फेसबुक पेज लाइक करें