Live Upadate: Narendra Modi oath ceremony
नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी का भारत के प्रधानमन्त्री रूप में आज शपथ ग्रहण समारोह है. शपथ ग्रहण समारोह की पूरी व्यवस्था राष्ट्रपति भवन लॉन में की है, साथ ही देश विदेश कई मेहमान भी इसमें शरीक हो रहे हैं. पूरी खबर पर लाइव अपडेट लिए रहिए हमारे साथ...
07:28 PM इसी के साथ शपथ ग्रहण कार्यक्रम पूरा। राष्ट्रपति ने समापन की इजाजत दी। राष्ट्रगान बजा।
समारोह संपन्न।
07:28 PM झारखंड के लोहरदगा से बीजेपी सांसद सुदर्शन भगत ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली।
07:26 PM छत्तीसगढ़ से विष्णुदेव साई ने राज्य मंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली।
07:24 PM महाराष्ट्र से आने वाले बीजेपी सांसद राव साहव दानवे ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली। वह
जालना से चौथी बार लोकसभा के लिए चुने गए हैं।
07:22 PM गुजरात के भरूच से सांसद मनसुखभाई वसावा ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली।
07:21 PM मुजफ्फरनगर के सांसद डॉक्टर संजीव कुमार बाल्याण ने राज्य मंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली। 4 लाख वोटों से जीतकर आए हैं। बीजेपी के विधायक भी रह चुके हैं।
07:19 PM फरीदाबाद से बीजेपी एमपी कृष्णपाल गुर्जर ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली। बंसीलाल की सरकार में परिवहन मंत्री रहे थे। वह हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
07:18 PM अरुणाचल वेस्ट से सांसद किरण रिजिजु ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली। हिंदी में शपथ ली।
07:17 PM कन्याकुमारी से बीजेपी सांसद पी. राधाकृष्णन ने राज्य मंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की
शपथ ग्रहण की।
07:15 PM राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी के उपेंद्र कुशवाहा ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली।
07:12 PM गाजीपुर से सांसद मनोज सिन्हा ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली।
लोकसभा के लिए चुने गए हैं।
गुलाम नबी आजाद हो हराया है।
07:04 PM बीजेपी के राज्य सभा के एमपी पीयूष गोयल ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली। वह पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष हैं।
07:03 PM प्रकाश जावडेकर ने ली राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार की शपथ
06:59 PM गोवा से सांसद श्रीपद नाइक ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली। एक मजेदार वाकया हुआ। शपथ पत्र के दो हिस्से हैं। वह पहले दूसरा वाला हिस्सा पढ़ने लग गए थे :)
06:55 PM गुड़गांव से बीजेपी सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने भी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में शपथ ली।
पिछली बार वह कांग्रेस के एमपी थे, लेकिन चुनाव से कुछ वक्त पहले वाड्रा का विरोध करते हुए
उन्होंने बीजेपी जॉइन कर ली थी।
06:53 PM कैबिनेट मंत्रियों के बाद अब राज्य मंत्रियों की बारी। सबसे पहले पूर्व आर्मी चीफ और गाजियाबाद
06:52 PM दिल्ली बीजेपी के सीनियर नेता डॉ. हर्षवर्धन ने भी कैबिनेट मिनिस्टर के रूप में शपथ ली। उन्होंने
पूर्व टेलिकॉम मिनिस्टर कपिल सिब्बल को हराया है।
06:50 PM राज्य सभा की सदस्य स्मृति ईरानी ने भी कैबिनेट मिनिस्टर की शपथ ली। उन्होंने अमेठी से
राहुल गांधी को चुनौती दी थी, जहां पर उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
06:49 PM मध्य प्रदेश से आने वाले बीजेपी सांसद थावर चंद गहलोत ने भी कैबिनेट मंत्री के रूप में पद और
गोपनीयता की शपथ ली।
06:48 PM बिहार के पूर्वी चंपारण से सांसद राधा मोहन सिंह ने कैबिनेट मिनिस्टर के रूप में शपथ ली।
06:48 PM मोदी के पीएम पद की शपथ लेते ही पीएम इंडिया की साइट पर तस्वीर बदल गई है। अब यहां
नए पीएम मोदी की तस्वीर है।
06:45 PM ओडिशा से बीजेपी के सीनियर नेता जुएल ओराम ने कैबिनेट मिनिस्टर के रूप में पद और
गोपनीयता की शपथ ली।
06:44 PM मध्य प्रदेश के ग्वालियर से बीजेपी सांसद नरेंद्र सिंह तोमर ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली।
06:42 PM टीडीपी के पशुपति अशोक गजपति राजू ने ली शपथ
06:42 PM शिरोमणि अकाली दल की हरसिमरत कौर ने कैबिनेट मिनिस्टर के रूप में शपथ ली। वह पंजाब के उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल की पत्नी हैं। खास बात यह है कि अकाली दल ने कहा था कि वे मंत्री पद नहीं लेंगे। बावजूद इसके मंत्री पद दिया गया।
06:41 PM अनंत गीते ने भी शपथ ली।
06:13 PM राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने नरेंद्र मोदी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके साथ ही
नरेंद्र मोदी देश के 15वें प्रधानमंत्री बने।
06:12 PM मोदी ने ली पीएम पद की शपथ। हिंदी में ली शपथ06:11 PM सबसे पहले शपथ ग्रहण करने के
06:08 PM राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी सभा स्थल की तरफ स्पेशल गार्ड्स के साथ पैदल पहुंच रहे हैं। बैंड ने विशेष धुन बजाई, आयोजन स्थल पर मौजूद सभी मेहमान उनके सम्मान में खड़े हो गए।
05:59 PM देश के भावी पीएम नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति भवन पहुंच गए हैं। इस वक्त वह मंच की तरफ बढ़ रहे हैं। 6 बजे का टाइम तय था, वह ठीक वक्त पह पहुंच गए।
06:44 PM मध्य प्रदेश के ग्वालियर से बीजेपी सांसद नरेंद्र सिंह तोमर ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली।
06:42 PM टीडीपी के पशुपति अशोक गजपति राजू ने ली शपथ
06:42 PM शिरोमणि अकाली दल की हरसिमरत कौर ने कैबिनेट मिनिस्टर के रूप में शपथ ली। वह पंजाब के उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल की पत्नी हैं। खास बात यह है कि अकाली दल ने कहा था कि वे मंत्री पद नहीं लेंगे। बावजूद इसके मंत्री पद दिया गया।
06:41 PM अनंत गीते ने भी शपथ ली।
06:39 PM टीडीपी के पशुपति अशोक गजपति राजू ने भी कैबिनेट मिनिस्टर के रूप में शपथ ली।
06:38 PM रवि शंकर प्रसाद ने कैबिनेट मिनिस्टर के रूप में शपथ ली। रवि शंकर प्रसाद राज्य सभा में विपक्ष के उप नेता रह चुके हैं।
06:36 PM कर्नाटक से आने वाले सीनियर बीजेपी लीडर अनंत कुमार ने भी कैबिनेट मिनिस्टर के रूप में
शपथ ली।
06:34 PM कलराज मिश्र के बाद मेनका गांधी ने कैबिनेट मिनिस्टर के रूप में शपथ ली। वह वाजपेयी सरकार में भी मंत्री रह चुकी हैं। पीलीभीत की सांसद हैं और ऐनिमल राइट ऐक्टिविस्ट भी।
06:33 PM यूपी बीजेपी के सीनियर लीडर कलराज मिश्र ने भी कैबिनेट मिनिस्टर के रूप में शपथ ली।
06:31 PM एलजेपी चीफ रामविलास पासवान ने कैबिनेट मिनिस्टर के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ
ली। वह शपथ लेने वाले पहले गैर-बीजेपी नेता हैं।
06:30 PM महाराष्ट्र बीजेपी के सीनियर नेता गोपीनाथ मुंडे ने भी कैबिनेट मिनिस्टर के रूप में शपथ ली।
06:28 PM डॉ. नजमा हेपतुल्ला ने कैबिनेट मिनिस्टर के रूप में शपथ ली। क्या आप जानते हैं कि वह महान
स्वतंत्रता सेनानी मौलाना अबुल कलाम आजाद की बेटी हैं?
06:28 PM नजमा हेपतुल्लाह ने भी ली मंत्री पद की शपथ।
06:25 PM मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमत्री और बीजेपी की सीनियर लीडर उमा भारती ने कैबिनेट मिनिस्टर के रूप में शपथ ली।
06:24 PM सदानंद गौडा ने भी ली शपथ
06:24 PM कर्नाटक के पूर्व सीएम रहे सदानंद गौड़ा ने भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की।
06:22 PM नितिन गडकरी ने भी ली मंत्री पद की शपथ
06:22 PM बीजेपी के पूर्व नैशनल प्रेजिडेंट नितिन गडकरी ने भी कैबिनेट मिनिस्टर के रूप में शपथ ली।
06:21 PM वेंकैया नायडू ने ली मंत्री पद की शपथ।
06:19 PM अब अरुण जेटली को शपथ ग्रहण कर रहे हैं। उन्हें वित्र मंत्री बनाए जाने की संभावना है। वह भी
हिंदी में शपथ ले रहे हैं।
06:17 PM सुषमा स्वराज ने ली शपथ
06:16 PM राजनाथ सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली। अब सुषमा स्वराज को शपथ लेने के लिए बुलाया गया।
नरेंद्र मोदी देश के 15वें प्रधानमंत्री बने।
06:12 PM मोदी ने ली पीएम पद की शपथ। हिंदी में ली शपथ06:11 PM सबसे पहले शपथ ग्रहण करने के
लिए नरेंद्र मोदी को बुलाया गया। पूरा आयोजन स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
06:08 PM राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी सभा स्थल की तरफ स्पेशल गार्ड्स के साथ पैदल पहुंच रहे हैं। बैंड ने विशेष धुन बजाई, आयोजन स्थल पर मौजूद सभी मेहमान उनके सम्मान में खड़े हो गए।
06:07 PM बॉलिवुड ऐक्टर सलमान खान, उनके पिता सलीम खान समेत बॉलिवुड के कई स्टार शपथ ग्रहण
समारोह में आए हैं।
06:06 PM पड़ोसी देशों से आए तमाम राष्ट्राध्यक्ष एकसाथ बैठे हैं। किसी भी विदेशी राष्ट्राध्यक्ष के लिए शायद यह पहला मौका है, जब वह देखेगा कि भारत में किस तरह से शपथ दिलाई जाती है।
06:05 PM अपनी टीम के साथ मोदी
05:50 PM पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ राष्ट्रपति भवन पहुंच चुके हैं। अपने मुल्क में भारी विरोध
05:43 PM डॉ. मनमोहन सिंह समेत उनके मंत्रिमंडल में शामिल रहे कई नेता राष्ट्रपति भवन पहुंच चुके हैं।
के बावजूद उन्होंने भारत आने का पैसला किया था।
05:49 PM ये पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ
05:49 PM ये पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ
05:48 PM मनमोहन सिंह भी पहुंचे शपथ ग्रहण में
05:45 PM सोनिया गांधी भी पहुंचीं शपथ ग्रहण समारोह में
05:44 PM राजनाथ और सुषमा स्वराज... शपथ के लिए बस तैयार
05:45 PM सोनिया गांधी भी पहुंचीं शपथ ग्रहण समारोह में
05:44 PM राजनाथ और सुषमा स्वराज... शपथ के लिए बस तैयार
05:43 PM डॉ. मनमोहन सिंह समेत उनके मंत्रिमंडल में शामिल रहे कई नेता राष्ट्रपति भवन पहुंच चुके हैं।
कई फिल्मी हस्तियां, उद्योगपति भी समारोह में शिरकत कर रहे हैं।
04:40 PM नरेंद्र मोदी का ट्वीट- इस बात की खुशी है कि लोग कई व्यस्तताओं के बावजूद शपथ ग्रहण
01:36 PM यूपी के सीएम अखिलेश यादव मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंचे।
05:38 PM समाजवादी पार्टी चीफ मुलायम सिंह यादव भी समारोह में भाग लेने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचे
हैं।
05:35 PM कांग्रेस प्रेजिडेंट सोनिया गांधी और वाइस प्रेजिडेंट राहुल गांधी भी नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण
समारोह में शिरकत करने के लिए पहुंचीं।
05:28 PM पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भी नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने के लिए निकल चुके हैं।
05:27 PM लाल कृष्ण आडवाणी, अरुण जेटली, उमा भारती, अमित शाह भी राष्ट्रपति भवन पहुंचे।
05:24 PM पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम भी शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने के लिए राष्ट्रपति भवन के
प्रांगण में पहुंचे।
05:21 PM बीजेपी के सीनियर लीडर मुरली मनोहर जोशी, सुषमा स्वराज और टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू भी राष्ट्रपति भवन पहुंचे।
05:19 PM नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण के लिए मुकेश और नीता अंबानी भी राष्ट्रपति भवन पहुंचे हैं।
05:10 PM मोदी की कैबिनेट में नजमा हेपतुल्ला(74) सबसे उम्रदराज और स्मृति ईरानी(38) सबसे युवा मंत्री
होंगी।
05:08 PM अपडेट: अनंत कुमार को केमिकल ऐंड फर्टिलाइजर्स मिनिस्टर बनाया जा सकता है।(टाइम्स नाउ)
04:52 PM लता मंगेश्कर खराब स्वास्थ्य की वजह से मोदी के शपथ ग्रहण में नहीं आ पाएंगी। उनकी
शुभकामनाओं वाली चिट्ठी पर मोदी का ट्वीट: शुक्रिया लता दीदी। हमेशा की तरह आपकी
शुभकामनाएं मुझे प्रेरित करती रहेंगी।
04:47 PM राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे ने कहा, 'सांसदों को अभी और भी मौके मिलेंगे। इस वक्त जरूरी है कि पार्टी के साथ खड़े रहकर समर्थन किया जाए।' (मोदी मंत्रिमंडल में राजस्थान से किसी को भी जगह न मिलने पर)
समारोह में शिरकत करेंगे। मैं उनका स्वागत करता हूं।
04:38 PM आज नरेंद्र मोदी शपथ ग्रहण करने के बाद अपने नए रेजिडेंस 7 रेस कोर्स में शिफ्ट हो जाएंगे।
04:38 PM आज नरेंद्र मोदी शपथ ग्रहण करने के बाद अपने नए रेजिडेंस 7 रेस कोर्स में शिफ्ट हो जाएंगे।
04:24 PM बहुत बड़ा दिन है आज, मोदी जी शपथ लेंगे, जैसे मोदी जी ने कहा, अच्छे दिन आएंगे, जरूर
04:18 PM दिल्ली के बीकानेर हाउस में वसुंधरा राजे और राजस्थान के 25 सांसदों के बीच बैठक, केंद्रीय
नेतृत्व से नाराज हैं वसुंधरा राजे।
04:16 PM वडोदरा में नरेंद्र मोदी के समर्थकों ने 'मणिशंकर अय्यर टी स्टाल' पर आज फ्री में चाय पिलाने
का स्टाल लगाया ।
04:09 PM सुमित्रा महाजन बनाई जा सकती हैं लोकसभा अध्यक्ष। (सूत्र)
04:07 PM वाघा बॉर्डर पर पाकिस्तान ने 151 भारतीय मछुआरों को भारत को सौंपा।
04:06 PM श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंद्रा राजपक्षे के विरोध प्रदर्शन के दौरान कोयंबटूर में ट्रेन रोकते
प्रदर्शनकारी।
03:57 PM यह एक दूसरे के करीब आने का अवसर हैः नवाज शरीफ, पाक पीएम
03:55 PM दोनों सरकारों के पास मजबूत जनादेश है, यह हमारे रिश्ते में एक नए अध्याय की शुरुआत
करने में मददगार हो सकता हैः नवाज शरीफ, पाक पीएम
03:45 PM नितिन गडकरी बन सकते हैं सरफेस ट्रांसपोर्ट और शिपिंग मिनिस्टर। (टाइम्स नाउ)
03:43 PM कर्नाटक के पूर्व सीएम सदानंद गौड़ा बन सकते हैं रेलवे मिनिस्टर। (टाइम्स नाउ)
03:41 PM लता मंगेशकर और अमिताभ बच्चन के मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल होने की संभावना
नहीं। (मीडिया रिपोर्ट्स)
03:30 PM हमें पूरी उम्मीद है कि अच्छे दिन जल्द आ जाएंगे, पट्रोल-डीजल के दाम कम हो जाएंगे,
आतंकवाद खत्म हो जाएगाः राजीव शुक्ला, कांग्रेस
03:29 PM यह उन लोगों के लिए जश्न का दिन है जो लोकतंत्र में विश्वास करते हैं, हम भरोसा दिलाते है कि
हम वे सभी वादें पूरे करेंगे जो हमने किए हैं: स्मृति ईरानी
02:49 PM बीजेपी के प्रकाश जावड़ेकर को बनाया जा सकता है सूचना एवं प्रसारण और पर्यावरण मंत्रीः सूत्र
02:47 PM पीयूष गोयल को मिल सकता है पावर ऐंड कोल मंत्रालयः सूत्र
02:46 PM बीजेपी के निर्मला सीतारमण को कॉमर्स मिनिस्ट्री का स्वतंत्र प्रभार मिल सकता हैः सूत्र
02:44 PM स्मृति ईरानी को मिल सकता है मानव संसाधन विकास मंत्रालयः सूत्र
02:43 PM अरुण जेटली को वित्त और रक्षा मंत्रालय दोनों मिल सकता है। (टाइम्स नाउ)
02:41 PM जनरल वीके सिंह को विदेश राज्य मंत्री बनाया जा सकता हैः सूत्र
02:41 PM रविशंकर प्रसाद को मिल सकता है कानून और टेलिकॉम मंत्रालयः सूत्र
02:36 PM मैं उन्हें(मोदी)बधाई देने आई हूं, सबको उम्मीद है कि वह अच्छा काम करेंगेः प्रतिभा पाटिल
(पूर्व राष्ट्रपति)
02:23 PM हमें बड़ी उम्मीदें हैं, आशा है कि वह उन्हें पूरा करेंगेः हुसैन शरीफ (नवाज शरीफ के बेटे)
02:11 PM मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए दिल्ली
पहुंचे।
01:36 PM यूपी के सीएम अखिलेश यादव मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंचे।
01:34 PM नई दिल्ली में अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई से डॉ. मनमोहन सिंह ने मुलाकात की।
01:00 PM मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए दिल्ली रवाना हुए सलीम खान और सोहेल
01:00 PM मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए दिल्ली रवाना हुए सलीम खान और सोहेल
खान।
12:46 PM एमडीएमके चीफ वाइको को श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंद्रा राजपक्षे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
करने पर हिरासत में लिया गया।
12:45 PM हम मोदी जी के नेतृत्व में सभी राज्यों के विकास के लिए काम करेंगेः थावर चंद गहलोत,
बीजेपी
12:25 PM रविशंकर प्रसाद को मिल सकता है कानून, टेलिकॉम और सूचना प्रसारण मंत्रालयः सूत्र
12:21 PM मैं मोदी को बधाई देता हूं। हम बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की उम्मीद करते हैं।
मुझे आशा है कि वह उम्मीदों पर खरा उतरेंगेः नीतीश कुमार (टाइम्स नाउ)
12:17 PM पूर्व आईबी चीफ अजित दोवाल होंगे नए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार। शिवशंकर मेनन की जगह
लेंगे: सूत्र
12:13 PM मुरली मनोहर जोशी और राजीव प्रताप रूडी नहीं होंगे मोदी कैबिनेट का हिस्साः सूत्र
12:11 PM यह अवसर (संभावित मंत्री पद) देने के लिए मोदी जी का शुक्रगुजार हूं, लोगों की उम्मीदों को
पूरा करूंगाः संतोष गंगवार, बीजेपी
12:10 PM हां, मैं संभवतः मंत्री बनूंगा, लेकिन मुझे अभी अपने विभाग की जानकारी नहीं हैः राव इंद्रजीत
सिंह, बीजेपी
12:07 PM हम चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी जी अपने नेतृत्व में इस देश का विकास करें: शबाना आजमी
11:59 AM वाइको, एमडीएमके वर्कर्स ने दिल्ली में श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंद्रा राजपक्षे का किया विरोध
11:42 AM मोदी सरकार के मिनिस्टर्स ऑफ स्टेट्स में जीएम सद्धेश्वरा, मनोज सिन्हा, उपेंद्र कुशवाहा,
11:32 AM अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए
11:28 AM मोदी की कैबिनेट में शामिल होने वाले 24 मंत्रियों में राजनाथ, अरुण जेटली, नितिन गडकरी.
सुषमा स्वराज, वेंकैया नायुडू, सदानंद गौड़ा, उमा भारती, नजमा हेपतुल्ला, गोपीनाथ मुंडे,
रामविलास पासवान,कलराज मिश्र, मेनका गांधी, अनंत कुमार, रविशंकर प्रसाद, अशोक
गजापति राजू, अनंत गीते, हरसिमरत कौर बादल, नरेंद्र सिंह तोमर, जूअल ओराम, राधा मोहन
सिंह, थावर चंद गहलोत, डॉ हर्षवर्द्धन, स्मृति ईरानी शामिल हैं। (मीडिया रिपोर्ट्स)
11:24 AM मोदी कैबिनेट में आज 24 कैबिनेट, 11 मिनिस्टर्स ऑफ स्टेट्स और 10 स्वतंत्र प्रभार वाले
मंत्रियों के शामिल होने की उम्मीदः सूत्र
11:21 AM नेपाल के पीएम सुशील कोइराला मोदी के शपथ ग्रहण में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंचे।
11:17 AM रक्षा मंत्रालय अपने पास रख सकते हैं मोदी, सुषमा को विदेश मंत्रालय, अरुण जेटली को वित्त
और राजनाथ सिंह को गृह मंत्रालय मिलने की संभावना। (मीडिया रिपोर्ट्स)
11:15 AM बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह के मोदी कैबिनेट में शामिल होने की संभावना। राजनाथ सिंह को
मिल सकता है गृह मंत्रालय। (मीडिया रिपोर्ट्स)
11:04 AM वाइको और एमडीएमके वर्कर्स दिल्ली में श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंद्रा राजपक्षे की भारत यात्रा का
विरोध करते हुए।
11:01 AM मोदी जी ने कहा है कि हम शपथ ग्रहण के बाद विभागों का निर्णय करेंगेः गोपीनाथ मुंडे
10:56 AM मोदी सरकार में महाराष्ट्र से 7 मंत्री होंगे। बीजेपी के 6 और शिवसेना का 1 मंत्री। शपथ ग्रहण के
बाद किया जाएगा विभागों का बंटवाराः गोपीनाथ मुंडे
10:54 AM सभी संभावित मंत्रियों ने मोदी जी से टी पार्टी में मुलाकात की। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष
(रामविलास पासवान) भी वहां मौजूद थेः चिराग पासवान
10:50 AM हां, मैं नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने जा रहा हूं: शरद पवार
10:46 AM मोदी जी से टी पार्टी में मुलाकात की। मैं उनका शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे यह अवसर
(संभावित कैबिनेट पद) दियाः राधा मोहन सिंह, बीजेपी
10:43 AM यह टी पार्टी पर एक अनौपचारिक मुलाकत थीः नजमा हेपतुल्ला (मोदी से गुजरात भवन में
मिलने के बाद)
10:40 AM पाकिस्तान से शांति का संदेश ला रहा हूं: पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ (मोदी के शपथ
ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए नई दिल्ली रवाना होने से पहले)
10:28 AM मोदी सरकार में 18 कैबिनेट रैंक मिनिस्टर्स और 16 मिनिस्टर्स ऑफ स्टेट्स के शपथ लेने की
संभावना। (टाइम्स नाउ)
10:24 AM गोपीनाथ मुंडे को मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाए जाने की संभावना। स्वास्थ्य मंत्रालय
मिलने की संभावना (मीडिया रिपोर्ट्स)
10:19 AM सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 333 अंको की उछाल के साथ 25 हजार पर पहुंचा। निफ्टी ने 7400
का लेवल पार किया।
10:17 AM मोदी की कैबिनेट का हिस्सा नहीं होंगे अमित शाह
10:12 AM उपेंद्र कुशवाहा, थावर चंद गहलोत, चिराग पासवान और संतोष गंगवार को मोदी सरकार में
मंत्री पद मिलने की संभावना। (मीडिया रिपोर्ट्स)
10:10 AM अखिलेश और मुलायम सिंह यादव मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगे। (सूत्र)
10:09 AM सार्क नेताओं के लिए राष्ट्रपति द्वारा आयोजित डिनर में मनमोहन, सोनिया और राहुल को
आमंत्रित किया गया।
10:07 AM मैं मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने जा रहा हूं, सार्क के नेताओं को आमंत्रित करना
एक अच्छा निर्णय है। अच्छी बात है कि वे आ रहे हैं: जावेद अख्तर
09:57 AM मोदी ने 'संभावित' मंत्रियों को चाय पर बुलाया
09:51 AM श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंद्रा राजपक्षे नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए नई
09:49 AM मोदी के शपथ ग्रणह समारोह में भाग नहीं लेंगे रजनीकांत। (मीडिया रिपोर्ट्स)
09:46 AM हां मैं मोदी जी के शपथ ग्रणह समारोह में जा रहा हूं, यह सिर्फ बीजेपी की जीत नहीं है बल्कि
भारत की जीत हैः अनुपम खेर, ऐक्टर
09:30 AM मोदी के मंत्रिमंडल में आज 18 मिनिस्टर्स ऑफ स्टेट के शपथ लेने की उम्मीद। (सूत्र)
09:28 AM शेयर बाजार की जबर्दस्त शुरुआत, सेंसेक्स करीब 360 अंक ऊपर खुला। 25 हजार के करीब
पहुंचा सेंसेक्स। निफ्टी 74 अंक की मजबूती के साथ 7400 पर पहुंचा।
09:24 AM मोदी के मंत्रिमंडल में आज 17 कैबिनेट रैंक के मंत्रियों के शपथ लेने की उम्मीद। (सूत्र)
09:18 AM रुपया डॉलर के मुकाबले मजबूती के साथ 58.44 पर खुला। शुक्रवार को 58.52 पर बंद हुआ था
रुपया।
09:17 AM सुषमा स्वराज मोदी से मिलने गुजरात भवन पहुंचीं
09:15 AM नरेंद्र मोदी की कैबिनेट के मंत्रियों की लिस्ट राष्ट्रपति भवन भेजी गई। (मीडिया रिपोर्ट्स)
09:13 AM मोदी कैबिनेट में हमारे एक मंत्री अनंत गीते मंत्री पद की शपथ लेंगेः संजय राउत, शिवसेना
09:12 AM मोदी के संभावित मंत्री उनसे मिलने गुजरात भवन पुहंचे। गुजरात भवन पहुंचने वालों में
हर्षवर्द्धन, डॉ. जितेंद्र सिंह, मेनका गांधी, नितिन गडकरी,धर्मेंद्र प्रधान, जनरल वीके सिंह, वेंकैया
नायडू। (टाइम्स नाउ)
09:08 AM सुषमा स्वराज, रामविलास पासवान, निर्मला सीतारमन, वी.के. सिंह भी पहुंचे गुजरात भवन।
08:55 AM उमा भारती, सदानंद गौड़ा और रविशंकर नरेंद्र मोदी से मिलने गुजरात भवन पहुंचे।
08:20 AM पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के घर आशीर्वाद लेने पहुंचे नरेंद्र मोदी।
08:06 AM राजघाट पर दिल्ली से बीजेपी के सभी सांसद मौजूद। प्रभात झा, विजय गोयल, हर्षवर्धन और
विजेंद्र गुप्ता भी मौजूद।
08:05 AM शपथ ग्रहण से पहले राजघाट पर नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि।
लगातार ख़बरों से अपडेट रहने के लिए खबरज़ोन फेसबुक पेज लाइक करें