shazia ilmi may resign from aap
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार का परिणाम मिलना शुरू हो चूका है। सूत्रों की से मिली जानकारी के अनुसार पार्टी के मौजूदा हालात से शाजिया नाराज हैं और इसीलिए उन्होंने पार्टी छोड़ने का मन बना लिया है। मीडिया से राजनीति में आईं शाजिया इल्मी ने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा कि वो शनिवार को कभी भी इस्तीफा दे सकती हैं। इतना ही नहीं सूत्रों की माने तो शाजिया इल्मी ने कहा है कि पार्टी के कई नेता अब 'आप' की नीतियों से खुश नहीं हैं और इसी वजह से शाजिया इस्तीफा देना चाहती हैं।

गौरतलब हो कि पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने ऐसी किसी जानकारी नहीं होने बात की है। साथ ही वो ये भी कह रहे हैं कि वो शाजिया से बात करेंगे, शाजिया को नाराज होने का हक है। शाजिया हर संकट में पार्टी के साथ मजबूती से खड़ी रही हैं। उन्हें नहीं लगता कि केजरीवाल जब जेल में हैं, तब वह पार्टी का साथ छोड़ेंगी।
लगातार ख़बरों से अपडेट रहने के लिए खबरज़ोन फेसबुक पेज लाइक करें