Khabar Zone Live update
03:52 PM
परली में अंतिम क्रिया के बाद हुआ हंगामा। पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए जमकर लाठीचार्ज किया।
03:50 PM
अंतिम संस्कार के बाद गुस्साए समर्थकों ने सीबीआई जांच की मांग रखी। लाल कृष्ण आडवाणी और राजनाथ सिंह का घेराव किया।
02:55 PM
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण की गाड़ी पर पथराव। गाड़ी के शीशे टूटे। मुंडे के अंतिम संस्कार में पहुंचे थे अशोक चव्हाण।
02:05 PM
शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने मुंडे की मौत की CBI जांच करवाने की मांग की।
01:45 PM
पैतृक गांव परली में गोपीनाथ मुंडे को दी गई अंतिम विदाई। उनकी बेटी पंकजा ने दी मुखाग्नि।
01:40 PM
गोपीनाथ मुंडे के शव को चिता पर लिटाया गया। कुछ ही देर बेटी पंकजा देंगी मुखाग्नि।
02:05 PM
शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने मुंडे की मौत की CBI जांच करवाने की मांग की।
01:23 PM
गोपीनाथ मुंडे के अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू। शव को तिरंगे से ढका गया।
01:22 PM
गोपीनाथ मुंडे का शव अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया। कुछ देर बाद होगा अंतिम संस्कार।
01:17 PM
सेना की तरफ से गोपीनाथ मुंडे को दी गई सलामी। परली में अंतिम दर्शन के लिए भारी भीड़ उमड़ी।
01:01 PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हो रही कैबिनेट की बैठक खत्म।
01:00 PM
लाल कृष्ण आडवाणी, सुषमा स्वराज और राजनाथ सिंह भी परली पहुंचेंगे। दोपहर 2 बजे के बाद किया जाएगा अंतिम संस्कार।
12:43 PM
गोवा रे मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर भी अंत्येष्टि में शामिल होने परली पहुंचे।
12:39 PM
अंतिम दर्शन के लिए परली पहुंचे शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे।
12:38 PM
मुंडे समर्थकों ने लगाए 'मुंडे साहब अमर रहें' के नारे।
12:24 PM
महाराष्ट्र बीजेपी के सभी बड़े नेता गोपीनाथ मुंडे के परिवार के साथ मौजूद हैं।
12:21 PM
पंकजा मुंडे ने भी भीड़ से शांत रहने की अपील की।
12:16 PM
भावुक हो समर्थकों की भीड़ ने किया हंगामा। पुलिस से भिड़े परली निवासी। बीजेपी नेताओं ने जनता से शांति बनाए रखने की अपील की।
दिवंगत नेता के अंतिम दर्शन पाने के लिए परली में उमड़ी भारी भीड़।
12:11 PM
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने किया ट्वीट, स्व. श्री गोपीनाथ मुंडे की अंत्येष्टि में शामिल होने और महान नेता को अपनी अंतिम श्रद्धांजलि देने बीड़ के परली जा रहा हूं।
12:03 PM
पैतृक नगर परली पहुंचा स्व. गोपीनाथ मुंडे का पार्थिव शरीर।
11:29 AM
शपथग्रहण समारोह के बाद प्रो-टेम स्पीकर कमलनाथ के साथ माननीय राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया नायडू।
परली की शुगर फैक्ट्री के प्रांगण में 2.30 पर किया जाएगा स्व. गोपीनाथ मुंडे का अंतिम संस्कार।
स्व. गोपीनाथ मुंडे के लिए दो मिनट के मौन के बाद दिनभर के लिए स्थगित की गई 16वीं लोकसभा।
11:06 AM
स्व. गोपीनाथ मुंडे की याद में संसद में दो मिनट का मौन।
11:05 AM
कल शपथ ग्रहण करेंगे नए लोकसभा सदस्य।
11:03 AM
राष्ट्रगान के साथ 16वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू हुआ।
11:03 AM
यूपी-सीएम ने अचानक बदला प्रोग्राम। इन्स्पेक्शन के लिए हमीरपुर की जगह श्रावस्ती में लैंड किया। ऐन वक्त पर DM, SP को दी सूचना। (मीडिया रिपोर्ट्स)
10:51 AM
स्व. गोपीनाथ मुंडे के पार्थिव शरीर को परली ले जा रहा है भारतीय वायु सेना का विशेष हेलिकॉप्टर।
10:48 AM
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने किया ट्वीट: 'कल दिन बहुत भारी रहा। दिन भर रह-रह कर उनकी याद सताती रही। आज मुंडेजी के अंतिम संस्कार में परली जा रहा हूं।'
10:46 AM
राष्ट्रपति ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ को प्रो-टेम स्पीकर पद की शपथ दिलवाई।
10:44 AM
16वीं लोकसभा के पहले सत्र के लिए संसद भवन पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
10:43 AM
लातूर में अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी समर्थकों की भीड़।
10:32 AM
अंतिम दर्शन के लिए कुछ देर लातूर में रखा जाएगा स्व. गोपीनाथ का पार्थिव शरीर।
10:29 AM
गोपीनाथ मुंडे के शव को विमान से बाहर लाया जा रहा है।
10:24 AM
पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगी गोपीनाथ मुंडे की अंतिम विदाई।
10:17 AM
यह है पार्थिव शरीर लेकर लातूर पहुंचा वायु सेना का विमान।
10:09 AM
वरिष्ठ बीजेपी नेता लाल कृष्ण आडवाणी, यूनियन मिनिस्टर राजनाथ सिंह, वेंकैया नायडू और हर्षवर्धन भी मुंडे के अंतिम संस्कार के समय मौजूद रहेंगे।
10:07 AM
गोपीनाथ मुंडे का पार्थिव शरीर लातूर एयरपोर्ट पहुंचा। यहां से हेलिकॉप्टर से परली ले जाया जाएगा जहां बड़ी बेटी पंकजा स्व. मुंडे को मुखाग्नि देंगी।
10:05 AM
लातूर एयरपोर्ट पर प्रकाश जावड़ेकर, राजीव प्रताप रूडी और कई अन्य बड़े बीजेपी नेता शव के पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं।
10:02 AM
बीजेपी नेता सुमित्रा महाजन को बनाया जा सकता है लोकसभा स्पीकर। (मीडिया रिपोर्ट्स)
09:51 AM
लातूर से हेलिकॉप्टर के जरिये परली गांव ले जाया जाएगा मुंडे का पार्थिव शरीर।
09:44 AM
16वीं लोकसभा का पहला सत्र आज से शुरू होगा। स्व. गोपीनाथ मुंडे को श्रद्धांजलि देने के बाद सदन को स्थगित कर दिया जाएगा।
09:12 AM
दिवंगत बीजेपी नेता गोपीनाथ मुंडे का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए विमान द्वारा महाराष्ट्र के बीड जिले में स्थित उनके पैतृक स्थल ले जाया जा रहा है। इससे पहले उनका पार्थिव शरीर मुंबई में बीजेपी ऑफिस में रखा गया था।
08:14 AM
कांग्रेस के सीनियर सांसद कमलनाथ प्रोटेम स्पीकर की हैसियत से 6 जून को नए स्पीकर का चुनाव होने तक सदन की कार्यवाही का संचालन करेंगे।
08:14 AM
केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे के निधन के कारण नव निर्वाचित 16वीं लोकसभा की बुधवार को होने वाली पहली बैठक उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद दिन भर के लिए स्थगित कर दी जाएगी।
08:13 AM
महाराष्ट्र ले जाया जा रहा है गोपीनाथ मुंडे का पार्थिव शरीर। उनके पैतृक गांव परली में आज होगा अंतिम संस्कार। (सौ. नभाटा)
लगातार ख़बरों से अपडेट रहने के लिए खबरज़ोन फेसबुक पेज लाइक करें