Meeting between Kejriwal Yogendra-Yadav
नई दिल्ली। आज आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक चल रही है. लेकिन खबरज़ोन के सूत्रों से मिल रही ख़बरों के अनुसार आज मीटिंग के पहले योगेन्द्र यादव केजरीवाल से उनके घर पर मिले। बताया ये भी जा रहा है कि केजरीवाल के साथ प्रशांत भूषण भी थे। सूत्रों के मुताविक हर मुद्दे पर विस्तार चर्चा की गयी और उसके बाद अरविन्द केजरीवाल का एक आशावादी ट्वीट भी आया है, जिससे लगता है कि पार्टी में सबकुछ ठीक होने वाला है। ट्वीट में केजरीवाल ने कहा है कि "योगेन्द्र यादव मेरे प्रिय मित्र हैं और मैं साथ काम करने वालों का हमेशा आदर करता हूँ। इनके साथ एक लम्बी बात-चीत भी हुई।" इस ट्वीट से तो ऐसा लग रहा है कि योगेन्द्र यादव और अरविन्द केजरीवाल आपस में बैठ कर चल रहे पार्टी विवाद को ख़त्म करने की कोशिश कर रहे हैं।
केजरीवाल ने अपने अगले ट्वीट में कहा है कि " योगेन्द्र यादव ने कुछ बिंदुओं को रेखांकित किया है जिसपर हम सब मिल के काम करेंगे।" उन्होंने एक और ट्वीट में कहा कि "हम शाज़िया को भी वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं।" दरअसल केजरीवाल के इन सारे ट्वीट से साफ़ पता चल रहा है की पार्टी में चल रहे घमासान और पार्टी में टूट रोकने के लिए राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल हर संभव प्रयास कर रहे हैं।
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी में पार्टी छोड़ने का सिलसिला सा चल पड़ा था और इसके शीर्ष नेताओं की लड़ाई खुलेआम मीडिया में आ रही थी। जिसके बाद केजरीवाल ने इन सबों पर विराम लगाने के लिए एक नया प्रयास शुरू किया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि केजरीवाल किस तरह से पार्टी को संभाल पाते हैं और मीडिया में मुखर हो चुके अपने शीर्ष नेताओं को कैसे रोक पाते हैं।
लगातार ख़बरों से अपडेट रहने के लिए खबरज़ोन फेसबुक पेज लाइक करें