nes wadia father recieved extortion call from don ravi pujari
मुंबई। आखिर क्या है प्रीति ज़िंटा, नेस वाडिया, नुस्ली वाडिया और अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी का कनैक्शन। ताज़ा वाकया ये है कि आईपीएल टीम किंग्स इलैवन पंजाब के मालिक में से एक नेस वाडिया के पिता नुस्ली वाडिया ने मुंबई क्राइम ब्रांच में अंडरवर्ल्ड से धमकी मिलने की शिकायत दर्ज कराई है।
सेक्रेट्री को आया धमकी भरा फोन
नुस्ली वाडिया की शिकायत के मुताबिक उनके सेक्रेट्री को डॉन रवि पुजारी की ओर से धमकी भरा फोन आया। ये फोन ऑस्ट्रेलिया से आया था। ये फोन फिरौती के लिए आया था.
"प्रीती को परेशान मत करो"
बताया जा रहा है कि रवि पुजारी की ओर से प्रीति ज़िंटा को परेशान नहीं करने को कहा गया। हालांकि इस बात की अभी पुष्टि नहीं हो सकी है। लेकिन माना जा रहा है कि पिछले दिनों से प्रीति और नेस वाडिया के बीच चल रहे विवाद को लेकर ये धमकी दी गई होगी।