shazia ilmi likely to join congress

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की तेज़ तर्रार पूर्व नेता शाजिया इल्मी के जल्द ही कांग्रेस में शामिल होने वाली हैं। एक अखबार में छपी खबर पर अगर गौर करें तो अरविंद केजरीवाल की यह पूर्व सहयोगी कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के संपर्क में है और कांग्रेस की ही टिकट पर दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं। गौरतलब हो कि शाज़िया आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में एक थी। लेकिन आम चुनाव में दिल्ली में किसी सीट से टिकट नहीं दिए जाने के बाद से ही शाजिया पार्टी नेतृत्व से नाराज थीं और चुनाव के बाद उन्होंने पार्टी से इस्तीफा भी दे दिया। शाजिया ने ‘आप’ में आंतरिक लोकतंत्र की कमी का इल्जाम लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।
ज्ञात हो कि शाज़िया के परिवार के पहले से ही कांग्रेस से मजबूत संबंध रहे हैं। उनके जीजा आरिफ मोहम्मद खान भी पहले कांग्रेस में थे जो अब बीएसपी में शामिल हो चुके हैं। आम आदमी पार्टी के गठन के दिनों से ही शाजिया पार्टी का प्रमुख चेहरा थीं लेकिन अब वो कांग्रेस में शामिल होना चाहती हैं। दरअसल शाजिया इस बात से भी नाराज हैं कि 'आप' ने उनकी जगह पर विधायक बंदना कुमारी को पार्टी की महिला विंग की कमान सौंप दी है। सूत्रों के अनुसार इस मामले में अंतिम निर्णय कांग्रेस हाई-कमान को लेना है। हालांकि दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख अरविंदर सिंह लवली ने इस मामले में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।
लगातार ख़बरों से अपडेट रहने के लिए खबरज़ोन फेसबुक पेज लाइक करें