BJP leader blames modi government for bypoll defeat
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEirdvxpNhY7S8eIE_40nRTelvNPIpGtlTFeJOWlBo9YkJ9tADmnvp1L84Kx1IcDm94IUW4AZ-smpbM4VK2W0mBooA0aq_dCgLvZYcrCFsILyF_EU9kW6N1YW4sNWgqht0NT9N4OlhyphenhyphenrITfo/s1600/nanndkumar+sai.jpg)
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgh4pFZCFeq_zyQqrCtEwvlw8_JDlql66pjqiV9P8XZRSBcUq0_44FJ4oN-aABm4M9zdR5-kNYLz4b3ZyN2-BFf2Ikbt6kO_Uff2TOpGqo6XNFiU-GpnR1rJqPkDwN_XUdv8fxbbtxbJhM9/s1600/Modi+5.jpg)
साई ने गुरुवार को बिलासपुर में कहा "महंगाई ठीक नहीं हो सकी। कई और चीजों को भी पूरा नहीं किया गया। जनता को लोगों से कई उम्मीदें थीं। लोगों को शायद लगा कि सरकार ने अच्छा काम नहीं किया है, इसलिए उन्होंने उपचुनाव में पार्टी से सीटें छीनकर सरकार को संदेश देने की कोशिश की।" छत्तीसगढ़ विधानसभा में विपक्ष के नेता रह चुके साई ने कहना था कि "कभी भी किसी को यह नहीं सोचना चाहिए कि उसने सब कुछ कर दिया है और लोगों के बीच स्वीकार्य है। अगर जनता ने आपको जीत दी है तो वह सरकार की समीक्षा भी करती है। विधानसभा उपचुनाव के नतीजे इस बात को दिखाते हैं।" हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि उपचुनाव में भाजपा द्वारा बढि़या प्रदर्शन नहीं कर पाने को मोदी के जादू से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए। लेकिन जब मीडिया में इस बयान से बवाल शुरू हो गया तो साई बाद में अपने बयान से पलट गए। उन्होंने कहा "मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा था। मैं ऐसा कैसे कह सकता हूं।"
लगातार ख़बरों से अपडेट रहने के लिए खबरज़ोन फेसबुक पेज लाइक करें