Chinese Army re-entered in chumar
नई दिल्ली। इधर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत की सीमा से जैसे-जैसे बाहर निकल कर स्वदेश की तरफ बढ़ रहे थे, उधर चीनी सैनिक भारत की सीमा में और अंदर की तरफ घुसते जा रहे हैं. सूत्रों की मानें तो लद्दाख में भारतीय सीमा में चीनी सैनिकों की घुसपैठ से तनाव अभी भी बरकरार है। चुमार क्षेत्र से पीछे हटने के बाद चीनी सैनिक शुक्रवार सुबह फिर आकर जम गए। वहीं चुमार के अलावा दैमचोक क्षेत्र में चीनी सैनिकों की मौजूदगी बढ़ी है। सूत्रों का कहना है कि चुमार क्षेत्र में करीब तीन दर्जन चीनी सैनिक भारतीय सीमा के एक पहाड़ी पर आकर जम गए और इस इलाके पर चीन का दावा जता रहे हैं। इस बाबत आई रिपोर्ट के बाद भारत ने भी अपने सैनिकों को इलाके में रुकने को कहा है। सीमा पर चीनी सैनिकों की बढ़ी सरगर्मी और भारतीय सीमा में दाखिल होने का मुद्दा राष्ट्रपति शी चिनफिंग और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच मुलाकात में भी छाया रहा था। चीनी सैनिकों की इस घुसपैठ को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने भारत का तीखा एतराज भी जताया।
चीनी राष्ट्रपति लौटे स्वदेश, लेकिन चीनी सैनिक छोड़ गए भारतीय सीमा में
