Hema Malini's controversial statement
मथुरा। मथुरा से भाजपा की सांसद और प्रसिद्ध अभिनेत्री हेमा मालिनी ने एक विवादित बयान देकर भाजपा को फिर फंसा दिया है। दरअसल हेमा मालिनी ने वृंदावन में रह रही पश्चिम बंगाल और बिहार की विधवाओं को लेकर सवाल उठाया था। अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे के दौरान हेमा मालिनी ने कहा कि ज्यादातर विधवाएं बिहार और बंगाल से यहां आती हैं यह ठीक नहीं है। वहां भी कई प्रसिद्ध मंदिर हैं जहां यह रह सकती हैं। विधवाओं की देख-रेख करना संबंधित राज्य सरकार की जिम्मेदारी हैं।
जब इन्हें अहसास हुआ कि इनके बयान पर ज्यादा बवाल हो जाएगा और पार्टी नेतृत्व की नाराज़गी का सामना करना पर सकता है तो बयान बदलते हुए हेमा मालिनी ने अपने बयान पर सफाई दी और कहा कि उन्होंने विधवा महिलाओं के मथुरा-वृंदावन आने पर आपत्ति नहीं की है। वह केवल विधवाओं और बेसहारा महिलाओं के लिए उन्हीं के प्रदेशों में रहने और जीवन बसर करने की व्यवस्था की बात कर रही हैं और प्रदेशों की सरकारों के साथ केंद्र सरकार के समक्ष इस बात पर चर्चा करेंगी।
लगातार ख़बरों से अपडेट रहने के लिए खबरज़ोन फेसबुक पेज लाइक करें