वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी, शुक्रवार को महामना एक्सप्रेस को यहां से हरी झंडी दिखाएंगे। यह भारत में अपनी तरह की पहली ट...
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी, शुक्रवार को महामना एक्सप्रेस को यहां से हरी झंडी दिखाएंगे। यह भारत में अपनी तरह की पहली ट्रेन है जिसमें मॉडल कोचेज़ लगाए गये हैं। कुछ दिनों पहले इस ट्रेन की पहली झलक देखने को मिली थी जिसकी तस्वीरें ख़बर ज़ोन ने आपके साथ साझा की थीं।
वाराणसी और नई दिल्ली के बीच हफ़्ते में 3 दिन चलने वाली इस ट्रेन को प्रधानमंत्री शुक्रवार को सुबह 11 बजे वाराणसी स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। महामना एक्सप्रेस का किराया आम सुपरफास्ट ट्रेनों की अपेक्षा 15% ज्यादा है और इस ट्रेन में बुकिंग आज से शुरू कर दी गई है। 15% ज़्यादा किराया लेने से सुपरफास्ट ट्रेन का किराया राजधानी से भी अधिक हो गया है और इसके पीछे रेलवे का तर्क है कि चूंकि इस ट्रेन के बब्बों को बनाने में 20 लाख रुपये की लागत आई है, और इसमें कई सारी सुविधाएं दी गई हैं, इसीलिये इसका किराया अधिक रखा गया है।
यह ट्रेन 14 घंटे से कम समय में अपना सफर तय करेगी। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से हर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को इसके चलने का समय है शाम 6:35 का और वाराणसी पहुंचने का समय है सुबह 8:25 का। 25 जनवरी से यह ट्रेन नई दिल्ली से अपना सफर शुरू करेगी।
वहीं वाराणसी से यह ट्रेन हर मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को शाम 6:35 पर नई दिल्ली के लिए रवाना होगी और अगले दिन सुबह 8:25 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। वाराणसी से इस ट्रेन की शुरुआत 26 जनवरी से होगी। इस ट्रेन का नंबर है 22418/22417, इसका ठहराव दिया गया है ग़ाज़ियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, सुल्तानपुर और जौनपुर स्टेशनों पर।
लगातार ख़बरों से अपडेट रहने के लिए खबरज़ोन फेसबुक पेज लाइक करें